कारीगरों और उद्यमियों को मिलेगा डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान : एक दिवसीय कार्यशाला 3 सितम्बर को
बिलासपुर, 2 सितम्बर 2025/जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा 3 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से मंगला चौक स्थित निजी होटल में रैम्प योजना अंतर्गत ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग से सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यम के लिए बाजार विकास विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई महिला उद्यमियों एसएचजी सदस्यों एवं पारंपरिक कारीगरों का ई-कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाजार पहुँच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने नेटवर्किंग के अवसर समझने उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि तथा लॉजिस्टिक समर्थन के बारे में जानकारी देना है।
यह कार्यशाला विशेष रूप से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह, हस्तशिल्प हथकरघा खाद्य प्रसंस्करण वनोपज आधारित उद्यम एवं ऐसे कारीगर एवं उत्पादक जो ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक है उनके लिए उपयोगी रहेगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक ने जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से आग्रह किया है कि कि वे इस निः शुल्क कार्यशाला में भाग लें।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर में प्रबंधक श्री श्रीधर राव, मो.नं. 7587097969 से संपर्क कर सकते है।
About The Author


Sağlık/ilaç manipülasyonları için.