“विश्व अंगदान एवं देहदान दिवस” के अवसर पर आयुर्वेदिक महाविद्यालय में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन
बिलासपुर। प्राचार्य महोदय प्रो. (डॉ.) जी. आर. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में रचना शारीर विभाग द्वारा “विश्व अंगदान एवं देहदान दिवस” के अवसर पर महाविद्यालय में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन ” अंगदान एवं देहदान वर्तमान परिदृश्य, प्रक्रिया, चुनौती एवं संभावनाएं ” विषय पर दिनांक 13/08/2025 को आयोजित किया गया l
मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्याम सुंदर दुबे एवं विशिष्ट अतिथि जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. यशपाल ध्रुव के द्वारा संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया l प्राचार्य प्रो.डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी द्वारा स्वागत अभिभाषण एवं अतिथियों का परिचय करवाया गया l
संगोष्ठी में महाविद्यालय को देहदान करने, उक्त हेतू संकल्प करने वाले तथा अंगदान तथा देहदान हेतु कार्यरत संस्थाओं का सम्मान किया गया l
वैज्ञानिक सत्र में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उक्त विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, यथा-
(1)Dr. Prahlad Raghu, Professor and Head, Dept. Of Rachana Sharir, NIA Panchkula, Harayana
(2) Dr. Siksha Jangde, Professor and Head Department of Anatomy, CIMS, Bilaspur, C.G.
(3) Mr. Pawan Keswani ji, President, Prabuddha Nagarik Manch, (Pranam) an Organization
Working for body donation.
रचना शारीर विभाग की जानकारी डॉ. प्रशांत निषाद, रीडर रचना शारीर द्वारा तथा आभार प्रदर्शन डॉ. कविता प्रधान, व्याख्याता रचना शारीर द्वारा किया गया l संगोष्ठी का कुशल प्रबंधन एवं मंच संचालन प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया l स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर एवं पेपर प्रस्तुत किया गया l संगोष्ठी को सफल बनाने में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ l
About The Author



