चैतन्य बघेल को ED कोर्ट से झटका, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत – अगली सुनवाई 18 अगस्त को
Chaitanya Baghel judicial remand: शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ईडी ने सोमवार को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया. चैतन्य बघेल को कोर्ट ने फिर 14 दिन की रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड दी थी. सोमवार को रिमांड खत्म हो गई, जिसके बाद चैतन्य को कोर्ट में पेश किया गया था.
SC से चैतन्य बघेल को झटका, गिरफ्तारी संरक्षण याचिका पर सुनवाई से इंकार
इधर, सुप्रीम कोर्ट से चैतन्य बघेल और भूपेश बघेल को झटका लगा है. भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल ने गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया और दोनों को हाई कोर्ट जाने को कहा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट एजेंसियों की शक्तियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है. इस याचिका पर 6 अगस्त को सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीएमएलए कानून पर सवाल तभी क्यों उठता है, जब कोई रसूखदार गिरफ्तार होता है.
About The Author


This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.