श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल में अलंकरण समारोह सम्पन्न : वेदों पर आधारित हाउस और काउंसिल परेड बनी आकर्षण का केंद्र
बिलासपुर।श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल में वार्षिक अलंकरण समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक थे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ा दी। साथ ही शाला के डायरेक्टर डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. संजना तिवारी एवं शाला के प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह ने भी इस अवसर को गौरवपूर्ण बनाया।
समारोह की शुरुआत विद्यालय की छात्र काउंसिल द्वारा प्रस्तुत एक भव्य परेड से हुई, जिसने अनुशासन, नेतृत्व और एकता का संदेश दिया। इस शानदार परेड में विद्यार्थियों की सजगता, तालमेल और आत्मविश्वास देखते ही बनता था, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय की ओर से इस वर्ष विशेष पहल करते हुए विद्यार्थियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत बनाने हेतु चारों हाउस के नाम चारों वेदों – ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद के आधार पर रखे गए। यह कदम सनातन परंपरा को विद्यालयी जीवन से जोड़ने का एक अनुकरणीय प्रयास है।
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. विनोद तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल शैक्षणिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत बनाना है। वेदों पर आधारित हाउस प्रणाली इसी दिशा में हमारा प्रयास है।”
प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “छात्रों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना ही ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी अनुशासन, संस्कार और उत्कृष्टता के प्रतीक बनते जा रहे हैं।”
मुख्य अतिथि श्री धरमलाल कौशिक ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की इस पहल की सराहना की। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय के शैक्षिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों की मजबूत नींव को दर्शाता है।
About The Author


Toy Poodle’ların en dikkat çekici özelliklerinden biri kıvırcık, hipoalerjenik (alerji yapmayan) tüy yapılarıdır. Bu özellikleri onları astım ya da alerji sorunu olan insanlar için ideal bir evcil hayvan yapar. Dökülmeyen tüyleri sayesinde ev içinde temizlik konusunda da avantaj sağlarlar. Ancak bu tüyler düzenli bakım ister; haftada birkaç kez taranmalı ve 4-6 haftada bir profesyonelce tıraş ettirilmelidir. Ayrıca göz çevresi ve kulakları da düzenli olarak temizlenmelidir çünkü küçük ırk köpeklerde kulak enfeksiyonlarına daha sık rastlanabilir.