आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैंप 3 जुलाई को

बिलासपुर, 30 जून 2025/आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र कोनी में जिंदल स्टील लिमिटेड, जिला रायगढ़ (छ.ग.) की ओर से आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए 3 जुलाई 2025 को सवेरे 10.00 बजे से प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है। कैंप में फिटर, वेल्डर, मैकनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर और गैस कटर आदि व्यवसाय में आईटीआई पास एवं इच्छुक अभ्यर्थी शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।
About The Author

This is a theme which is forthcoming to my verve… Numberless thanks! Exactly where can I find the connection details for questions?
The sagacity in this serving is exceptional.