पीएनएस महाविद्यालय रासेयो इकाई द्वारा बालिका गृह सरकंडा में योगाभ्यास कराया गया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पीएनएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मोना केवट के दिशा- निर्देश तथा बालिका गृह अधीक्षक ममता तिवारी जी की उपस्थिति में योग थीम – एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिए योग, विषय पर आधारित योगाभ्यास ,प्रातः 6:30 बजे स्थान बालिका गृह परिसर में योग प्रशिक्षक शशि किरण साहू के द्वारा बालिकाओं को योग प्राणायाम के फायदे बताते हुए ।आसान करवाया गया जिसमें ताड़ासन, हलासन, गोमुख आसान, अर्ध चंद्रासन इत्यादि सिखाया गया।
इस अवसर पर डी सी पी यू से अनुराधा सिंह ,आर्ट ऑफ लिविंग से श्रीलेखा बनर्जी, सौम्या बनर्जी एवं बालिका गृह में कर्मचारी गण, दीप्ति चटर्जी परिवीक्षा अधिकारी, नारायणी मिश्रा हाउस मदर, सरस्वती खांडे , शीतला साहू रासेयो स्वयं सेविकाएं तथा बालिकाओं ने योग का 60 सदस्यों नें लाभ प्राप्त किया।
About The Author

More posts like this would make the online play more useful.
The reconditeness in this piece is exceptional.
More posts like this would add up to the online elbow-room more useful.