जगतगुरु शंकराचार्य जी का ८३ वा प्राकट्य महोत्सव 23 जून को त्रिदिवसीय रुद्राभिषेक समारोह एवं राष्ट्र उत्कर्ष दिवस

18
IMG_2826

दिल्ली। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का ८३ वा प्राकट्य महोत्सव 23 जून को राष्ट्र उत्कर्ष दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक पूरे देश में मनाया जाएगा इस अवसर पर मुख्य आयोजन दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित है वहां देश भर के संत महात्मा कथावाचक तथा शिष्य एवं भक्त वृंद के साथ सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भक्त पूज्यपाद गुरुदेव भगवान से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।

इसी क्रम में धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी तथा अन्य कई संस्थानों की ओर से सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों के तत्वावधान में रुद्राभिषेक पूजन आराधना सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड पाठ वृक्षारोपण सत्संग प्रवचन संगोष्ठी गौ सेवा प्रकल्प एवं महाप्रसादी भंडारा का विविध कार्यक्रम आयोजित है इसी श्रृंखला में पूज्यपाद शंकराचार्य भगवान की आरोग्यता एवं दीर्घायु की कामना से साम्ब सदाशिव भगवान का त्रिदिवसीय श्री रुद्राभिषेक महामृत्युंजय आराधना एवं सत्संग पूजन गुरु पादुका पूजन का कार्यक्रम मारवाड़ी कुंआ शिव मंदिर प्रांगण भाटापारा में प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित है।

यह पावन कार्यक्रम आचार्य पंडित श्री झम्मन शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा अतः आप सभी सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्त एवं संस्था के सदस्यों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा हिंदू राष्ट्र निर्माण संकल्प पूर्ति में सहभागी बनकर जीवन को धन्य बनाएं।

About The Author

18 thoughts on “जगतगुरु शंकराचार्य जी का ८३ वा प्राकट्य महोत्सव 23 जून को त्रिदिवसीय रुद्राभिषेक समारोह एवं राष्ट्र उत्कर्ष दिवस

  1. Medyum Haluk Hoca’ya başvurduktan sonra üzerimdeki kötü enerjiler dağıldı. Vefk hazırlığı ve dua ritüelleriyle ruhen de rahatladım. Gönül rahatlığıyla tavsiye ediyorum.

  2. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

  3. Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *