वैकल्पिक वित्तपोषण को बढ़ावा देने कार्यशाला संपन्न

2
dba13efe-e428-4d07-8361-422597e95fdc

बिलासपुर, 17 जून 2025/राज्य में रैम्प (RAMP) योजना के अंतर्गत वैकल्पिक वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए मोटेल बिलासपुर सिटी, हाईटेक बस स्टेण्ड, रायपुर रोड के किंग हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में प्रभावित एमएसएमई इकाईयों को वित्तीय साधन एवं सुविधाओं के साथ वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्ति के विभिन्न प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से इकाईयों को प्रोत्साहन के प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।

एमएसएमई इकाईयों को वित्तीय साधन एवं सुविधाओं के साथ वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त करने के संबंध में विषय विशेषज्ञ श्री कुंजन गुप्ता, प्रबंध निदेशक क्लाइंट फर्स्ट वेल्थ मैनेजमेंट के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी इसी प्रकार विषय विशेषज्ञ श्री अविक गुप्ता चीफ मैनेजर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के द्वारा कई औद्योगिक इकाईयों ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने हेतु प्रक्रियाओं को बहुत ही सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित समस्त उद्योगपतिगण कार्यशाला के गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी होने के कारण दिलचस्पी लेते हुए सवाल-जवाब के साथ अपने शंकाओं और कुशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया गया।

कार्यशाला में छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री सतीश शाह एवं महासचिव श्री शरद सक्सेना, उद्योगपति श्री जितेंद्र गांधी, श्री शिव अग्रवाल जय दुर्गा आयल, श्री राजू बी.सी. फर्टिलाईजर, श्री अर्थव जायसवाल स्टार पेपर सहित अन्य उद्योगपतिगण एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य श्री सी.आर. टेकाम, मुख्य महाप्रबंधक बिलासपुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

2 thoughts on “वैकल्पिक वित्तपोषण को बढ़ावा देने कार्यशाला संपन्न

  1. Proof blog you possess here.. It’s hard to on strong worth script like yours these days. I justifiably respect individuals like you! Take mindfulness!!

  2. Greetings! Extremely serviceable par‘nesis within this article! It’s the scarcely changes which choice make the largest changes. Thanks a quantity for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed