सेवा भारती मातृछाया की बालिका को अमेरिका की दंपति ने लिया गोद, डिप्टी सीएम अरुण साव रहे मौजूद
सेवा भारती मातृछाया की बालिका को मिला नया भविष्य, अमेरिकी दंपति ने लिया गोद
बिलासपुर। बिलासपुर कुदुदंड स्थित सेवा भारती मातृछाया की एक बालिका को अमेरिकी दंपति ने विधि-विधान एवं कानूनी प्रक्रिया से गोद लिया। इस भावुक क्षण में उप मुख्यमंत्री अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अपने हाथों से बालिका को अमरीकी दंपति को सौंपा। यह अवसर सेवा भारती परिवार के लिए अत्यंत हर्ष और भावनाओं से ओत प्रोत रहा।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, दत्तक ग्रहण करने वाले दंपति ने प्रसन्न चित होकर बच्ची को गोद लिया है। उन्हें गोद लेने के लिए धन्यवाद देता हूं। नए माता पिता अच्छे से देखभाल करेंगे। इस मौके पर दंपति के परिवार के सदस्य भी खुश थे।
श्री साव ने कहा कि, बालिका अमेरिका में अपने नए माता-पिता मार्क ऐलन और कैली मेरिन के साथ एक सुरक्षित एवं समृद्ध वातावरण में जीवन व्यतीत करेगी। वहां उसे अच्छी परवरिश, आधुनिक शिक्षा और एक उज्ज्वल भविष्य मिलेगा। सेवा भारती के इस प्रयास से एक मासूम जीवन को नई दिशा और नया जीवन मिला है, जो समाज के लिए प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि, सेवा भारती मातृछाया सेवा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा बनाई है।
वहीं सेवा भारती ने कहा कि, बिलासपुर का यह सर्वसुविधायुक्त मातृछाया है। यहां बालिका का अच्छे से पालन हुआ है। बालिका संस्कारवान हैं। विदेश में भारत का नाम रोशन करेंगी। नए माता पिता और देश का भी नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष श्री प्रदीप देशपांडे जी, उपाध्यक्ष श्री छेदू सिंह जी, सचिव श्री भास्कर वर्तक जी समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
About The Author


The thoroughness in this break down is noteworthy.
Thanks on sharing. It’s first quality.
**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.