सावधान फ्लिपकार्ट ऑनलाइन खरीदी से बचे: डिलवरी गलत और नकली सामानों का, लोग हो रहे हैं परेशान

बिलासपुर। फ्लिपकार्ट द्वारा मंगाया गया कुछ और सामान पर भेजा रहा कुछ और ही समान व साबुन को जो अपराध के श्रेष्णी में आता है।वही गलत समान भेजने पर वापसी का ऑप्शन ही नहीं शो हो रहा है यानी की वापसी की प्रक्रिया बेहद जटिल लोगों को परेशानी के सबब बनता जा रहा है। फ्लिपकार्ट के डील शॉप द्वारा खरीदी प्रक्रिया से सावधान रहें। मिली जानकारी के अनुसार नगर एक प्रतिष्ठित चिकित्सक द्वारा ऑनलाइन आर्डर करके मिनी लेजर डिस्टेंस मीटर मंगाया गया था । और पेमेंट भी दिए गए दर अनुसार 1599/-₹ भुगतान किया गया । वही ऑनलाइन दिए गए पत्ते पर सामान पहुंच भी गया । पार्सल खोलने पर उसमें सामान्य वाली डिस्टेंट मेजरमेन्ट टेप व एक साबुन निकला जिसकी अनुमानित लागत लगभग 100-/₹ को भेज दिया गया है । जो सर्वदा अनुचित है ऑर्डर के अनुरूप सामान नहीं भेजना फ्लिपकार्ट द्वारा अब आम बात होती जारही है। दिनों दिन शिकायतें बढ़ती जा रही है।
लोग परेशान हो रहे हैं समस्याओं का समाधान सुनने वाला कोई नहीं है। न तो ऑप्शन है और नहीं कोई अधिकृत नंबर है ।माल डिलीवर के बाद फ्लिपकार्ट कंपनी वापसी की प्रक्रिया बेहद जटिल है।सावधान रहें अगर आप ऑर्डर फ्लिपकार्ट से कर रहे हैं तो समझ कर जानकर करें ।आजकल इस तरह के ऑनलाइन कंपनियों में धोखाधड़ी तेजी से हो रही है। सामान वापसी गलत समान प्राप्त होने के बाद वापसी का प्रावधान ही नहीं दिखाया जा रहा है। जब भी आप ऑनलाइन किसी भी तरह की खरीदी करें तो उस पर वापसी का ऑप्शन जरूर देख ले अन्यथा आपभी धोखाधड़ी के शिकार होंगे।आज कल तेजी से ऑनलाइन परचेसिंग का शिकार आम लोग हो रहे हैं जिस पर सुनने वाला कोई नहीं है । सावधान रहे जागरूक बने धोखाधड़ी से बचे।
About The Author

kiralık Bahis Sitesi Adminlik
kiralık Bahis Sitesi
cihazla su kaçak tespiti İstanbul Kibar ve Bilgilendirici: Ekip çok kibar ve bilgilendiriciydi. İşlem sırasında tüm aşamaları anlattılar. https://www.flexsocialbox.com/read-blog/38158
Telsiz su kaçak tespiti Uzun Süreli Çözüm: Kısa vadeli değil, uzun vadeli bir çözüm sundular. https://mm.gd/read-blog/14163