संभागायुक्त ने ली सुपर स्पेश्यालिटी प्रबंधन की बैठक

1028
0dbf3147-748e-4495-8335-9444ab9ed04b

मरीजों की सुविधा के लिए आईपीडी जल्द शुरू करने के निर्देश

अधूरे निर्माण कार्यो सहित उपकरणों की धीमी आपूर्ति पर हुए तल्ख

बिलासपुर, 05 जून 2025/संभागायुक्त श्री सुनील जैन ने आज कुमार साहब स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल में आईपीडी शुरू करने सहित अन्य अहम मुद्दो पर अस्पताल प्रबंधन की बैठक ली। सभी 8 ऑपरेशन थियेटर जल्द से जल्द फंक्शनल करने कहा। उन्होंने अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर इलाज करने की सुविधा (आईपीडी) जल्द शुरू करने कहा। बैठक में बताया गया कि डेढ़ माह के भीतर यूरोलॉजी की आईपीडी शुरू कर ली जाएगी। संभागायुक्त ने मेडिकल उपकरण की आपूर्ति में हो रहे विलंब पर भी गहरी नाराजगी जताई। संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती स्मृति तिवारी, सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल कोनी के चिकित्सा अधीक्षक सह संचालक डॉ. बी.पी. सिंह, डॉक्टर्स सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

बैठक में संभागायुक्त श्री सुनील जैन ने रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर शीघ्र भर्ती करने कहा। निर्माण एजेंसी केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को अधूरे कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधीक्षक ने बाताया कि यूरोलॉजी आईपीडी एक महीने में शुरू कर ली जाएगी। संभागायुक्त ने ब्लड बैंक का काम पूरा करने कहा। उन्होंने आईपीडी शुरू करने के लिए आवश्यक सेवा गैस मेनीफोल्ड सर्विसेस के लिए एम्स का विजिट करने कहा। इसके लिए चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की जाएगी। उन्होंने लॉन्ड्री, मार्चूरी भवन, जन उपयोगी भवन, बायोमेडिकल वेस्ट भवन निदान सहित स्टाफ आवास का प्राक्कलन जल्द बनाने के निर्देश सीपीडब्ल्यूडी को दिए। वहीं उपकरण प्रदान करने वाली एजेंसी हाईट्स को बचे हुए उपकरण की आपूर्ति करने कहा। अस्पताल में कैथलैब, डायलिसिस जैसे मशीनों की आपूर्ति अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

About The Author

1,028 thoughts on “संभागायुक्त ने ली सुपर स्पेश्यालिटी प्रबंधन की बैठक

  1. Thank you, I have recently been searching for info about this topic for a while and yours is the best I’ve discovered till now. However, what concerning the conclusion? Are you certain in regards to the supply?

  2. I believe that is one of the so much vital info for me. And i am glad studying your article. But should commentary on few common things, The web site taste is ideal, the articles is really excellent : D. Just right job, cheers

  3. I’ve been surfing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. Personally, if all site owners and bloggers made good content as you did, the internet will be much more useful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed