विश्व पर्यावरण दिवस पर हरिहर परिक्षेत्र में फलदार, देव एवं छायादार पौधों का किया गया रोपण

980
2216da1f-e180-4f7c-bba9-952a79d90423

बिलासपुर।विश्व पर्यावरण दिवस पर आज हरिहर परिक्षेत्र में श्रीमती करुणा पांडेय ज्वाइन डायरेक्टर नगर निगम एवं श्रीमती रेणुका पिंगला अधिकारी समाज विभाग नगर निगम बिलासपुर रेखा मदन मोहन गुल्ला एवं लाफ्टर क्लब महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश जोशी,वर्षा कोंनहरे मय युवा भारत के संयोजक यादव जी सहित हरिहर ऑक्सीजन महिला विंग के नेतृत्व में अतिथियों व सदस्यों ने फलदार, देव एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर निरंतर सेवा का संकल्प लिया गया। विदित हो कि हरिहर ऑक्सीजोन विगत, 5 वर्ष से पौधरोपण के साथ सेवा जतन के साथ कार्य कर रहा है। आज अतिथियों के साथ हरीहर समिति ने विश्व पर्यावरण दिवस पर निम्न प्रमुख कार्य पर संकल्प लिया गया।

पेड़-पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना। जीवन मे प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और इसके विकल्पों को बढ़ावा देना।
जल संसाधनों का संरक्षण और इसके उपयोग को कम करना। ऊर्जा की बचत और अक्षय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करना।

पर्यावरण के महत्व और इसके संरक्षण के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना। कूड़े का सही तरीके से निपटान और रिसाइकलिंग को बढ़ावा देना।वही जैव विविधता के महत्व और इसके संरक्षण के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।उक्त अवसर पर हरिहर ऑक्सीजोन परिवार के साथ सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी संयोजक भुवन वर्मा /डॉ शंकर यादव /प्रीति चौहान ने दी

About The Author

980 thoughts on “विश्व पर्यावरण दिवस पर हरिहर परिक्षेत्र में फलदार, देव एवं छायादार पौधों का किया गया रोपण

  1. buy prednisone online canada [url=http://prednipharm.com/#]PredniPharm[/url] buy prednisone without rx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed