आईजीवबिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने ली बिलासपुर जिले की समीक्षा बैठक : चेतना अभियान की सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह की प्रशंसा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जिले की कार्यवाहियों संबंधी आँकड़े प्रस्तुत किए
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला (आईपीएस ) द्वारा आज दिनांक 13/5/20525 को जिला पुलिस बिलासपुर के सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें शासन एवं पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकता के बिंदुओं और बेसिक पुलिसिंग की समीक्षा की गई । पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने रेंज के सभी जिलों की कार्यो की समीक्षा और आवश्यक दिशा निर्देश देकर पूरे रेंज में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित की जा रही है।पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को अपने कार्यों को समय पर और प्रभावी तरीक़े से पूरा करने एवं बेसिक पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही ग़ैर अनुशासित आचरण व भ्रष्ट कार्यो में संलिप्तता होने पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें दंडित करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा नवीन कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष ज़ोर दिया गया ।बीट सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाकर प्रत्येक कर्मचारी के कार्यों का सही मूल्यांकन, साप्ताहिक डायरी के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया । गुंडे बदमाशों पर बेहतर कार्यवाही करने पुराने असक्रिय गुंडे बदमाशों को माफ़ी सूची में लाने तथा नवीन निगरानी गुंडा फाइल खोलने हेतु निर्देशित किया गया । समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से परेड, अनुशासन, OR पेशी , रिकॉर्ड नष्टीकरण, विजिबल पुलिसिंगके माध्यम से बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । लंबित अपराध लंबित चालान का शीघ्र निराकरण एवं गंभीर अपराधों का 90 दिन में , व अन्य अपराधों का 60 दिन के भीतर निराकरण करने हेतु सभी विवेचकों को सख़्त निर्देश दिए गए जप्त वाहन राजसात वाहन, में बिलासपुर ज़िले की अच्छी कार्यवाही कीप्रशंसा भी पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा की गई । Naveen कानूनों एवं विवेचना में सहायक विभिन्न app जैसे ईस समान ई साक्ष्य समन्वय portal निदान portal, NATGRID, cri-MAC आदि के अधिक से अधिक उपयोग एवं आवश्यकतानुरूप कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी बल दिया गया
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा लंबित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चेतना अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने सामुदायिक पुलिसिंग को एक नया आयाम दिया है यह एक ऐसा अभियान है जिसमे चेतना अभियान द्वारा नशा, महिला और बाल अपराध, साइबर, सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा, और अन्य संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के साथ समाज में जागरूकता लाने और सुरक्षित समाज बनाने हेतु अच्छी अभियान है ।
डॉ. संजीव शुक्ला आईपीएस आईजीपी बिलासपुर द्वारा मुख्य रूप से बेसिक पुलिसिंग, सड़क सुरक्षा, अनुशासन, प्रभावी कार्यवाही, NATGRID, cri-MAC, NEFIS आदि पर विशेष रूप से फ़ोकस करते हुए निर्देश दिये कि सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला में बेहतर कार्य कर बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करें ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा निर्देशित सभी बिन्दु पर अक्षरशः पालन कर भविष्य में और बेहतर पुलिसिंग कर अपराध नियंत्रण और सभी पहलू पर बेहतर परिणाम देने हेतुआश्वस्त किया गया।
About The Author



Thanks on putting this up. It’s understandably done.
This is a question which is near to my fundamentals… Diverse thanks! Quite where can I upon the phone details for questions?