सुशासन तिहार 2025 नवागांव सल्का समाधान शिविर में 49 आवेदनों का हुआ निराकरण

0
IMG_1777

विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को किया गया लाभान्वित

बिलासपुर, 14 मई 2025/ जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कोटा ब्लॉक के ग्राम नवागांव सल्का में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त सभी मांगों एवं शिकायत के आवेदनों का निराकरण किया गया। 103 आवेदन मिले जिनमें से 49 का निराकरण किया गया। समाधान शिविर में श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधे लाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री नितिन तिवारी, सीईओ श्री युवराज सिंहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं उद्योग विभाग, क्रेडा विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।

समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड सहित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *