छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच की नई प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी

1
68de2fae-82a2-4fa8-9afe-11f22adea665

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के समस्त पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रविवार शाम पांच बजे कार्यालय गया सदन सरकंडा बिलासपुर में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता कूर्मि चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष इंजिनियर लक्ष्मी कुमार गहवई ने की। मार्गदर्शक के रूप में संस्थापक सदस्य राजेन्द्र चंद्राकर, डा. हेमंत कौशिक एवं बी आर कौशिक मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ ही संभागीय, जिला स्तर , महिला पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी सहित सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष इंजिनियर लक्ष्मी कुमार गहवई के निर्देश में कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद चंद्राकर ने विगत तीन वर्षिय कार्यकाल के सभी आयोजनों, सेमिनार, प्रशिक्षण, बैठकों, नवाचारों और अपने कार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया। तत्पश्चात बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने विगत तीन साल के आयोजनों की बारी बारी समीक्षा की । पूर्व प्रांताध्यक्ष बी आर कौशिक ने कहा कि चेतना मंच का कूर्मि पुरोहित प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। सामूहिक विवाह को नये स्वरूप में फिर से शुरू किया जाएं। युवा और महिला प्रकोष्ठ से और अधिक सक्रियता की उम्मीद थी।

इस क्रम में महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रांताध्यक्ष नंदिनी पाटनवार ने कहा कि तीन साल का समय सराहनीय रहा। हमें सामाजिक कार्यों को वरीयता देते हुए आयोजन करना चाहिए। साथ ही बहनों की सहभागिता बढ़ानी होगी। प्रदेश महासचिव माला चंद्राकर ने विगत कार्यकाल की सराहना की। कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरी चंद्राकर ने कहा कि चेतना मंच अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश सचिव ऋषि कश्यप ने सहयोग के लिए सबका धन्यवाद किया। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सत्येन्द्र कौशिक ने कहा कि हमने तीन साल में संगठन का विस्तार छत्तीसगढ़ के हरेक जिले में किया है। आगे कुछ विशेष क्षेत्रों का चिन्हांकन कर चेतना मंच की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे। संभागीय अध्यक्ष प्रदीप कौशिक ने कहा कि चेतना मंच ने राजनीतिक जागरूकता लाने में महती भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वाह किया है। जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि तीन साल बड़ी सहजता के साथ गुजर गया। कूर्मि पुरोहित प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ से शुरू होकर दिल्ली तक में हुआ है, जिसकी प्रशंसा आखिल भारतीय कूर्मि संगठन भी कर रहा है। जो एक क्रांतिकारी कदम है। हर गांव में कम से कम एक कूर्मि पुरोहित होना चाहिए। साथ ही कूर्मि चेतना पंचांग छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश तक जा रहा है, ये बड़ी बात है। बैठक को जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मधु कश्यप, डी पी कश्यप, भुवन वर्मा, देव चंद्राकर, राजकुमार वर्मा, यज्ञेश कौशिक, अनिल चंदेल, मिथलेश सिंगरौल और मोहन कश्यप, ने भी संबोधित किया।

अध्यक्ष इंजिनियर लक्ष्मी कुमार गहवई ने सभी पदाधिकारियों को कूर्मि वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विगत तीन साल के कार्यक्रमों पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कहा कि 1991 में कूर्मि समाज के अलग-अलग फिरकों को एक मंच पर लाने का सपना देखा था, जिसके लिए 1993 में चेतना मंच का गठन किया गया। आज 2025 में हम सबका सपना पूरा हो गया क्योंकि अब सभी फिरके आपस में मिल गए हैं। वहीं हमारा समाज आर्थिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में लगातार बेहतर हो रहा है। इस कार्यकाल में सभी का शानदार साथ मिला है। अब नये प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव होना है जिसमें हम सबको मिलकर नये उत्साह से काम करना होगा।

महासचिव विश्वनाथ कश्यप द्वारा हस्ताक्षरित चुनाव अधिसूचना जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि 01 जून रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक चेतना मंच के साधारण सभा की बैठक चन्द्रा भवन जबड़ापारा होगी। इसमें 04/05/2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के सभी सदस्य आमंत्रित किए गए हैं। डां. हेमंत कौशिक एवं राजेन्द्र चंद्राकर को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नये प्रबंध कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। इच्छुक व्यक्ति अपना नामांकन भरकर निर्वाचन अधिकारी के पास नियत समय पर जमा करेंगे। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद चंद्राकर ने किया। आभार प्रकट सत्येन्द्र कौशिक ने किया।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच की नई प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *