छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ को कोरोना, पूरा दफ्तर लॉक डाउन के साथ सील, हाईकोर्ट के कामकाज पर भी असर

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 04 जुलाई 2020

महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा 14 दिन की होम कोरेन्टीन में

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर में स्थित महाधिवक्ता कार्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद आज शाम पूरा दफ्तर सील कर दिया गया। अब यह 14 दिन तक कोई कामकाज नहीं होगा। महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने सभी स्टाफ को होम क्वारांटीन पर रहने के लिये कहा है और स्वयं भी क्वारांटीन पर चले गये हैं।
महाधिवक्ता वर्मा ने बताया है कि जनसम्पर्क अधिकारी क्रिमिनल मामलों को भी देखते हैं। पूरे छत्तीसगढ़ से पुलिस की डायरी उनके पास आती है। आशंका है कि इसी दौरान उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है।

इसका असर हाईकोर्ट के कामकाज पर भी पड़ने के आसार हैं। महाधिवक्ता कार्यालय हाईकोर्ट बिल्डिंग के बगल में है। हालांकि अधिकांश मामलों की सुनवाई यहां ऑनलाइन ही हो रही है, पर कुछ मामलों को सीधे सुने जाने की छूट कोर्ट ने दे रखी है। पूरे हाईकोर्ट परिसर को कंटेनमेन्ट जोन घोषित करने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

महाधिवक्ता वर्मा को दूसरी बार क्वारांटीन पर जाना पड़ा है। कोरोना संक्रमण के शुरूआती दिनों में एक उप महाधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव लोगों से सम्पर्क में आने के बाद वे क्वारांटीन पर थे।

About The Author

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ को कोरोना, पूरा दफ्तर लॉक डाउन के साथ सील, हाईकोर्ट के कामकाज पर भी असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *