समाज में संस्कार की कमी से बच्चों के साथ हो रहें है जुल्म : सामाजिक स्तर पर जागरूकता की करनी होगी पहल – शिव सारथी प्रदेश महासचिव

10
0c928a0c-14f3-473e-bf85-7441799cc65e

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अप्रैल 2025

बिलासपुर – सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश ने दुर्ग में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही चाचा सोमेश यादव ने दुष्कर्म करने के उपरांत हत्या करके उसकी मृत देह को कार में बंद करके आपसी रिश्ते और सामाजिक मूल्यों की तार तार कर दिया है ।
इस संबंध में सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज सारथी महासचिव श्री शिव सारथी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एम. आर.बघेल, गणेश सोनवानी, प्रदेश सचिव श्री केशव बंछोर प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री हेमंत सारथी श्री दिलीप सूत सारथी, अनिल सारथी,चैनू सारथी, डॉ. पुरन सारथी, शंकर सारथी, संत सारथी सहित समस्त प्रदेश सूत सारथी समाज ने अपने समाज की ओर से मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोपी को फास्ट्रेक कोर्ट से संवैधानिक प्रावधान अंतर्गत शक्त सजा देने की मांग करते हुए समाज में व्याप्त नशाखोरी पर गहरा चिंता जाहिर किया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है ऐसे ही घटना उनके भी समाज कि बेटी ………. खरौद के साथ भी घटित हुआ था जिसका कारण वर्तमान समय में हर समाज के युवाओं में मोबाईल और नशा का चलन तेजी से बढ़ा है नशा की लत लगते ही युवा मोबाईल के सोशल साइड में जाकर अश्लीन फिल्म देखते है और अपनी यौन पिपासा को शांत करने के लिए अप्राकृतिक और अनैतिक कार्य करने लगते है जो कि युवाओं में विकृत होते सामाजिक संस्कृति का परिचायक है जिस पर सामाजिक स्तर पर समाधान किए जाने की आवश्यकता है।

सूत सारथी समाज ने पीड़ित/मृत बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुःख की घड़ी में यादव समाज के साथ खड़े होने का संकल्प किया है एवं दुर्ग अधिवक्ता संघ को भी साधुवाद दिया है कि ऐसे जघन्य अपराधि को न्यायालयीन सुविधा नहीं देने का फैसला किया है ।

About The Author

10 thoughts on "समाज में संस्कार की कमी से बच्चों के साथ हो रहें है जुल्म : सामाजिक स्तर पर जागरूकता की करनी होगी पहल – शिव सारथी प्रदेश महासचिव"

  1. Wow, wonderful blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your site is great, as well as the content!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *