Holi 2025 : सक्षम द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ होली मिलन कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 मार्च 2025
बिलासपुर । दिव्यांगों के लिए काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन सक्षम संस्था द्वारा लखीराम स्टेडियम के सामने स्थित दिव्यांग बच्चों के स्पेशल स्कूल,, बाल विकास केंद्र में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस अवसर पर स्पेशल बच्चों को पिचकारी, होलियाना टोपी ,चिप्स ,बिस्कुट आदि भेंट किया गया। साथ ही उन्हें गुलाल लगाकर उत्साह वर्धन किया गया, इस अवसर पर इन बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे, होली मिलन कार्यक्रम में स्पेशल बच्चों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर चेतन जांभुलकर, डॉक्टर रिचा जांभुलकर, साइकोलॉजिस्ट उजमा अजीज, आशा तिवारी, अमित कुमार दीवान, ममता कमलेश, आकांक्षा सिंह ठाकुर तथा सक्षम संस्था से अनूप पांडेय, अंजलि चावड़ा, निर्मल घोष, शेफाली घोष, राजेश पांडेय, पूनम पांडेय, विद्या साहू, आरती अनंत, सुमिता दास गुप्ता, वर्षा ठक्कर, अनीता दुआ सहित स्पेशल विद्यालय के सभी स्टाफ भी उपस्थित रहे।
About The Author
