Holi Special: IndiGo और Akasa एयरलाइन निकाल रही हैं जबरदस्त ऑफर, इस होली हवाई यात्रा से सस्ते में पहुंच जाएं अपने घर

0
indigo

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 मार्च 2025

इस समय होली के चलते कई एयरलाइन ने ऑफर्स निकाल रखे हैं. ऐसे में आप काफी सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं. इन ऑफर्स में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फ्लाइट की टिकट की कीमतों में छूट की जा रही है. आइए जानते हैं इन्हीं ऑफर्स के बारे में.

दिल्ली \होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं, वह इस समय अपने घर जाने का प्लान बना रहे होंगे. ज्यादातर लोग ट्रेन से ही अपने घर जाते हैं क्योंकि फ्लाइट का किराया काफी ज्यादा होता है लेकिन इस समय होली के चलते कई एयरलाइन ने ऑफर्स निकाल रखे हैं. ऐसे में आप काफी सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं. इन ऑफर्स में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फ्लाइट की टिकट की कीमतों में छूट की जा रही है. आइए जानते हैं इन्हीं ऑफर्स के बारे में.

अकासा एयर का होली ऑफर

अकासा एयर ने होली के चलते अपनी फ्लाइट की टिकट की कीमत काफी कम कर दी हैं. इसमें अकासा एयर की घरेलू फ्लाइट की टिकट 1499 रुपये से शुरू हैं. वहीं ग्राहक प्रोमो कोड HOLI15 का इस्तेमाल करके घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों के लिए सेवर और फ्लेक्सी बेस किराए पर 15 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. इतना ही नहीं अकासा एयर सभी उड़ानों के लिए सीट चुनने पर भी 15 प्रतिशत की छूट ऑफर कर रही है. यह ऑफर 10 मार्च से 13 मार्च 2025 के बीच के लिए लागू है. इसमें आप 17 मार्च, 2025 से शुरू होने वाली यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

इंडिगो का होली ऑफर

इंडिगो एयरलाइन ने भी होली के चलते अपने ग्राहकों के लिए होली गेटअवे सेल पेश की है. यह सेल 10 मार्च से शुरू हो गई है, जिसमें डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1199 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 4199 रुपये से फ्लाइट बुक कर सकते हैं. यह ऑफर 12 मार्च तक लागू है, जिसमें 17 मार्च से 21 सितंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed