जाँच में की भारी लापरवाही पुलिस कप्तान ने जारी किया आदेश: कोनी थानेदार नवीन देवांगन सस्पेंड,

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मार्च 2025
बिलासपुर।पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजीव शुक्ला के निर्देश पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कोनी थानेदार नवीन कुमार देवांगन को निलंबित कर दिया है। देवांगन पर धारा 112/24, 268/24, 283/24, 302/24, 468/24, 22/25 और 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत जांच मे लापरवाही का गंभीर आरोप हैं ।
निलंबन आदेश में पुलिस कप्तान ने बताया है कि थानेदार नवीन कुमार देवांगन ने प्रकरण में विवेचना के दौरान भारी लापरवाही को अंजाम दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नवीन देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। आदेश में बताया गया है कि नीलमबन के दौरान नवीन कुमार देवांगन रक्षित केंद्र में अटैच रहेंगे। इस दौरान उन्हें जीवन गुजारा भत्ता दिया जाएगा।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रकरण की गम्भीरता को समझते हुए मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश भी दिया गया है। ताकि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके। इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
साथ ही अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ भी पैदा होगा। पुलिस कप्तान रजनीश सिंह ने बताया कि अपराध कोई भी करे उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी। अपराधियों को साथ देने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी कठोर एक्शन लिया जाएगा। ऐसे अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी जिन्होंने अपराधियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा। हम आम जनमानस में पुलिस की छवि को न केवल अच्छे रूप मे देखना पसंद करते है। बल्कि अपराधियों।के बीच में दहशत ही कायम करना चाहते है।
About The Author
