Para-athletics: दिव्यांग एथलीटों के लिए पैरा हाई परफॉरमेंस सेंटर गुजरात में होगा शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 मार्च 2025
Para High Performance Center In Gandhinagar: गुजरात के गांधीनगर में 316.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पैरा हाई परफॉरमेंस सेंटर का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। महात्मा मंदिर-गांधीनगर में आयोजित इस समारोह के दौरान गांधीनगर जिले में सिटीजन ओरिएंटेड डिजिटल सेवा सेंटर सुनिश्चित करने के लिए गुजरात सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारत सरकार के अधीन कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर साइन किए गए। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने समारोह में आए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का “पैरा हाई परफॉरमेंस सेंटर” गुजरात में शुरू होगा।
पैरा हाई परफॉरमेंस सेंटर गुजरात के पैरा एथलीटों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए श्रेष्ठ बुनियादी ढांचा और दिव्यांगों की ताकत दिखाने के लिए एक मंच देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
About The Author
