Women’s day मित्र मंडल महिला विंग का महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह ग्रैंड अम्बा में : महापौर पूजा विधानी के अतिथि हुआ आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 मार्च 2025
बिलासपुर।होली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी , विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश्वरी उद्देश्य गायनेकोलॉजिस्ट, रेणुका पिंगले, मुन्नी कृष्णमूर्ति बांधी! अध्यक्षता बसंती वर्मा ने की! कार्यक्रम संयोजिका शुभांगी प्रीति गुप्ता ने बताया कि आयोजन का यह दसवां वर्ष है और प्रतिवर्ष महिलाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है!
महापौर पूजा विधानी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को शिक्षित अवश्य करना चाहिए क्योंकि वह दो कुलों को संवारती है साथ ही महिलाओं से संकल्प लिया कि वे घर मोहल्लों के साथ शहर को भी स्वच्छ रखने में योगदान देंगी!
डा राजेश्वरी ने स्त्रियों संबंधित होने वाली बीमारियों से हमें कैसे सुरक्षित रहना चाहिए इस बारे में जानकारी दी, समाज कल्याण विभाग की रेणुका पिंगले ने महतारी वंदन योजना और महिलाओं को प्राप्त अधिकारियों के बारे में जानकारी दी!
कार्यक्रम दो भागों में विभाजित था महिला दिवस एवं होली मिलन होली के गीतों पर डांस व गानों की प्रस्तुति दी _निशा गुप्ता, गीता कोन्हेर, रोशनी गुप्ता, अर्चना ललित, वैशाली शुक्ला, रीटा तिवारी, निताशा सोमावार, वंदना ठाकुर, सोनल मिश्रा, संगीता अनेवार, अश्विनी राय, ज्योत्स्ना मिश्रा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया अर्चना मिरी, आम्रपाली सोमावार, शशि धृतलहरे, स्नेहा पाठक, प्रीति हांडे, सुष्मिता गौड़ा, नीनी दास, अल्का शिवहरे वर्षा कोन्हेर, श्रद्धा शर्मा, मिली सिह, सुंनीता बाजपेई, वंदना मिश्रा, शकुंतला बंजारे, विद्या सूर्यवंशी, प्रियवंदा सिह, संध्या जोशी कार्यक्रम समापन पर सभी ने गीत संगीत के साथ जमकर फूलों की होली खेली।
About The Author
