प्रधानमंत्री जी के 30 मार्च को आगमन को लेकर तैयारियां तेज; कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों की बैठक लेकर सौंपी जिम्मेदारी

189
e2a384ff-98a0-4e2e-bbe6-64e8aae69f7e

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 मार्च 2025

अधिकारियों की छुट्टी निरस्त, मुख्यालय में रहने के निर्देश : समन्वय के लिए निगम आयुक्त नोडल अधिकारी नियुक्त 

बिलासपुर/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री मोदी 30 मार्च को बिल्हा तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा आएंगे। विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए जवाबदारी सौंपी। अधिकारियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अलग से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है। कार्यक्रम संपन्न होने तक अधिकारियों की छूट्टी निरस्त कर दी गई है। सभी को अपने मुख्यालय में रहकर मोबाईल फोन हमेशा चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर जिले के अधिकारियों का सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में ड्यटी निभाने का मौका मिल रहा है। सौंपे गये दायित्व को सभी अधिकारी संपूर्ण ताकत से निभाएं। इस महत्वपूर्ण कार्य में जरा भी चूक स्वीकार नहीं की जायेगी । तैयारी के समन्वय के लिए नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार को नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि हालांकि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है लेकिन मेजबान जिला होने के कारण हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। कार्यक्रम में राज्यभर से विभिन्न योजनाओं के लगभग 2 लाख हितग्राहियों के आने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी तीन चरणों में की जानी है। प्रथम चरण में होली त्योहार तक ग्राउण्ड क्लियरेंस, पार्किंग प्लान तथा समारोह स्थल तक पहुंच मार्ग तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले को किसी भी हालत में एक से डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी। दूसरे चरण में 16 से 25 तारीख तक स्थल पर डोम एवं टेन्ट तैयार किए जाएंगे। तीसरे चरण में केवल फिनिशिंग तैयारी की जायेगी। बारिश, धूप अथवा तेज हवा को सहन कर सकने वाले टेन्ट खड़े किये जाएंगे।

एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि बिलासपुर की पुलिस अभी तक व्हीव्हीआईपी ड्यूटी में अच्छा प्रदर्शन किया है। सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम कराने की फिर से अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल एवं शहर में सुरक्षा जांच बढ़ाने को भी कहा है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास मधुमक्खियों के छत्ते न हो, इसका परीक्षण कर लिया जाये। डीएसपी एवं इससे उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों को विभिन्न सेक्टरों के लिए नोडल अधिकारी बनाए जा रहे हैं। बिलासपुर जिले की भौगोलिक स्थिति एवं यहां काम कर चुके पुलिस अधिकारियों को भी कार्यक्रम में ड्यूटी लगायी जा रही है। एसपी ने भीड़ प्रबंधन के गुर भी सुझााए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन बीच सड़क में न उतारे। सभी वाहन केवल पार्किंग में ही आगन्तुकों को उतारेंगे। पुलिस अधिकारी इसे विशेष रूप से देखेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि सभास्थल, पार्किंग एवं रास्तों में संकेतक चिन्ह सुस्पष्ट अक्षरों में प्रदर्शित किया जाये। समारोह स्थल के साथ पार्किंग में भी एम्बुलेंस एवं चिकित्सा स्टाफ सुलभ रहना चाहिए। प्रत्येक सेक्टर में एक मितानिन जीवन रक्षक दवा के साथ उपलब्ध रहेगी। पार्किंग स्थल पर स्वच्छ पेयजल, छाया, शौचालय, एनाउंस सिस्टम अनिवार्य रूप से होने चाहिए। समारोह स्थल के आस-पास भी पर्याप्त संख्या में टॉयलेट्स होने चाहिए। समारोह स्थल पर विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी भी सजायी जायेगी। कलेक्टर ने व्हीआईपी आगमन को देखते हुए 25 तारीख से सरकारी और एसईसीएल, एनटीपीसी और रेल्वे के रेस्ट हाउस को अधिग्रहित करने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम से संबंधित ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी जिले के एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी को सौंपी गई है। कार्यक्रम सम्पन्न होने तक कलेक्टर एवं एसपी के साथ नगर निगम आयुक्त एवं जिला पंचायत सीईओ के निवास कार्यालय में त्वरित जानकारी प्रेषण के  लिए अस्थायी दफ्तर संचालित किया जायेगा।

About The Author

189 thoughts on “प्रधानमंत्री जी के 30 मार्च को आगमन को लेकर तैयारियां तेज; कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों की बैठक लेकर सौंपी जिम्मेदारी

  1. An interesting discussion is price comment. I think that you need to write extra on this topic, it won’t be a taboo subject however typically people are not enough to talk on such topics. To the next. Cheers

  2. Almost all of what you say is supprisingly precise and it makes me ponder why I had not looked at this with this light before. Your article truly did switch the light on for me personally as far as this specific subject goes. Nevertheless there is just one point I am not too cozy with and whilst I make an effort to reconcile that with the core idea of your issue, let me see what all the rest of your readers have to point out.Well done.

  3. Great blog! Do you have any helpful hints for aspiring writers? I’m planning to start my own website soon but I’m a little lost on everything. Would you recommend starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options out there that I’m totally confused .. Any suggestions? Thank you!

  4. Do you have a spam issue on this blog; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; many of us have created some nice methods and we are looking to swap methods with other folks, why not shoot me an e-mail if interested.

  5. Whats up this is kinda of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding knowledge so I wanted to get guidance from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!

  6. Today, while I was at work, my sister stole my iPad and tested to see if it can survive a forty foot drop, just so she can be a youtube sensation. My apple ipad is now destroyed and she has 83 views. I know this is completely off topic but I had to share it with someone!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *