धनंजय गोस्वामी पर FIR सहित कठोर कार्यवाही की मांग:स्कूल में घुसकर किया हंगामा महिला स्टाफ को दिए धमकी

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 मार्च 2025
बिलासपुर । डबल इंजन सरकार के बाद तीन इंजन सरकार होने के बावजूद बिलासपुर के प्रतिश्ठित शिक्षण संस्थान सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। शिक्षक और टीचर स्टॉप व संचालक सत्ता पार्टी के कथाकथित गुंडे से परेशान है……धमकाते फिर रहा है सरकार हमारा है पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकता, इस बावत स्कूल प्राचार्य व स्टाफ
पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को हस्ताक्षर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपे।ज्ञापन के विषय धनंजय गोस्वामी द्वारा स्कूल के शिक्षिकाओं के चारित्रिक हनन के प्रयास की जानकारी देने और स्कूल के समस्त स्टॉफ को डराने की सूचना देने के साथ–साथ धनंजय गोस्वामी पर FIR करने सहित कठोर कार्यवाही हेतु।
श्रीमती श्वेता सिंह उस्लापुर स्थित श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल( पूर्व नाम माउंट लिट्रा जी स्कूल) में प्राचार्य पद पर कार्यरत हूं। धनंजय गोस्वामी नामक व्यक्ति पिछले कुछ महीनों से लगातार स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। धनंजय गोस्वामी स्कूल के डायरेक्टर डॉ विनोद तिवारी के नाम का सहारा लेकर झूठ बोलकर बार बार स्कूल में प्रवेश कर स्कूल के कर्मचारियों पर दबाव बनाने और उनको डराने का कार्य कर रहा है। पुलिस वालों में मेरी बहुत जान पहचान है और मैं किसी की भी व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल निकलवा सकता हूं बोलकर स्कूल के स्टॉफ को डराने का कार्य धनंजय गोस्वामी द्वारा किया जा रहा है।
e76c5a21-34c3-4183-910c-c0ebb1e749db
स्कूल की 2 शिक्षिका की निजता का हनन करते हुए इसने चोरी छिपे वीडियो बनवा कर स्कूल से निकलवाने के लिए मुझ पर बहुत दबाव बनाया था। धनंजय गोस्वामी मेरे घर सुबह सुबह पहुंच कर 2 शिक्षिका को नौकरी से निकाल देने के लिए दबाव कई बार बनाया था और अगर नौकरी से नहीं निकाले तो स्कूल के पेरेंट्स के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की धमकी भी धनंजय गोस्वामी ने दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज जरूरत पड़ने पर आपके सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा। महोदय दिनांक 01/03/2025 को स्कूल परिसर के अंदर स्कूल के एडमिन डी.अनीश से धनंजय गोस्वामी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की गई है और दिनांक 03/03/2025 को सोशल मीडिया में व्हाट्सएप चैट को गलत तरीके से पेश करते हुए स्कूल की शिक्षिकाओं के चारित्रिक हनन का प्रयास किया गया है।
धनंजय गोस्वामी के आतंक से पूरा स्कूल डरा हुआ है और स्कूल के साथ साथ अपने घर में भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। चूंकि धनंजय गोस्वामी राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ व्यक्ति है इसलिए इसके द्वारा भविष्य में किसी के ऊपर भी झूठा आरोप लगाया जा सकता है और स्कूल स्टॉफ और उनके परिवार के सदस्यों से मारपीट की जा सकती है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे साथ साथ स्कूल के समस्त स्टॉफ और सभी के परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धनंजय गोस्वामी पर FIR दर्ज करते हुए कठोर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें। महोदय धनंजय गोस्वामी हमेशा स्कूल में आकर मीडिया और पुलिस अधिकारियों से पहचान की धौंस दिखाकर भय का वातावरण पैदा करता रहा है। ऐसे गुंडा प्रवृति के तत्व मीडिया और पुलिस का नाम गलत कार्यों में प्रयोग न कर सके इसके लिए भी आप उचित पहल करने का कष्ट करें। इस बाबत प्राचार्य सहित श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल उस्लापुर, बिलासपुर (छ.ग.) व समस्त स्कूल स्टॉफ सदस्य बिलासपुर ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सख्त कार्यवाही की मांग पत्र पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को दिए हैं।
About The Author
