गुप्त नवरात्रि के नवमी तिथि पर कन्या पूजन- देवी को माया कहने से नहीं, मां कहने से होगी मुक्तिःपीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज

0
4fb7bbaf-ae5d-4341-b1a1-49f634e95217

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 फ़रवरी 2025

बिलासपुर।श्री पीताम्बरा पीठ, त्रिदेव मंदिर सरकंडा बिलासपुर में माघ गुप्त नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नवमी तिथि पर कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष पूजन, अभिषेक, श्रृंगार और हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि इस उत्सव में श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी, श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव, भगवान श्रीराम जी, श्री सिद्धिविनायक जी और अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जा रहा हैं।

पीतांबरा पीठाधिश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने कहा कि देवी को माया माया कह निंदा करने और कोसने से नहीं माँ माँ कहने से लोक और परलोक में समृद्धि, सुख और मोक्ष की प्राप्ति होती है। पीठाधीश्वर जी ने कहा कि अज्ञानियों के पास जो संसार वह भी माँ का दिया हुआ है परंतु संसार उसको ही अनुकूल मानता है जो धर्मात्मा और माँ का भक्त होता है। अपने निर्धन और प्रतिकूल संसार को सघने और अनुकूल करने के लिए कलयुग में चण्डी माँ और विनायक भगवान अधिकृत हैं। “कलीं चण्डी विनायकौ” धर्मशास्त्र व इतिहास प्रमाण है कि जिन जिन राक्षसों और राक्षसी स्वभाव वालों ने भगवान को देर किनारे करके माया को अपनाया है। वह रावण की तरह ही संपत्ति, संतति और समान पाने के बाद भी कंगाल हुए और मृत्यु को प्राप्त हुए हैं, मोक्ष को नहीं। इस माया को माँ के कृपा देखते हुए उपास्य और दर्शनीय बनाये।

ब्रह्मचारी मधुसूदन पाण्डेय व्यवस्थापक “श्री पीताम्बरा पीठ” त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो. नं.- 7354678899

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed