कुशल मंगल से है पत्रकार तरुण कौशिक मंगला के पास कालोनी के घर में सोया मिला : पुलिस प्रशासन और परिचितों तथा परिवार जनों ने ली राहत की सांस

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जुलाई 2020

बिलासपुर। सृष्टि विहार कॉलोनी मंगला चौक के पास अमेरी रोड स्थित मकान में सोया हुआ था। परिवार के साथ पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांसें ली।
गुरुवार की रात सोशल मीडिया में आत्महत्या की धमकी देने के बाद से गायब बिलासपुर के तिफरा में रहने वाले तरुण कौशिक की तलाश में जमीन आसमान एक कर रही पुलिस
ज्ञात हो कि गुरुवार की रात सोशल मीडिया में खुदकुशी की चेतावनी देकर गायब हुए, बिलासपुर तिफरा के युवा पत्रकार( डिसेंट रायपुर से ) तरुण कौशिक की खोज में रायपुर और बिलासपुर की पुलिस ने जमीन आसमान एक कर दिया है। कल रात इस युवक ने सोशल मीडिया में पूरी हताशा में एक पोस्ट डालते हुए, अपनी खुदकुशी के लिए सरकार और सिर्फ सरकार को जिम्मेदार बताते हुए, न्यायपालिका से लेकर, प्रशासन और प्रेस जगत सब पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा है कि वह मौजूदा व्यवस्था के सामने लाचार हो गया हैं। और अब उनके सामने खुदकुशी करने के अलावा और कोई

चारा नहीं रह गया है। श्री कौशिक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं शासन और प्रशासन की करतूतों से परेशान हूं और मेरी खूदकुशी के लिए पूरी तरह सरकार ही जिम्मेदार है, और कोई नहीं। इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन का माथा ठनका है और वे पूरी शिद्दत से इस युवक की तलाश में रायपुर और बिलासपुर में जमीन आसमान एक कर दिए थे ।स्वभाव से सीधे साधे तरुण कौशिक को तिफरा के साथ ही बिलासपुर के भी बहुत से लोग और पत्रकार अच्छे से जानते हैं। सभी को आश्चर्य है कि उसने ऐसा निराशाजनक विचार सोशल मीडिया में कैसे पोस्ट किया। बहरहाल, तरुण कौशिक की जोरों से तलाश की जा रही है। उसके रिश्तेदार और समाज के लोग भी चारों तरफ उसकी तलाश में लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि चार-पांच दिन पहले ही रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने एक युवक ने अग्नि स्नान कर जान देने की कोशिश की थी। तकरीबन 50% जल चुके धमतरी के पास एक गांव में रहने वाले इस युवक का रायपुर के अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है। खुद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अग्नि स्नान करने वाले इस युवक के परिवार जनों से बात भी की है। इस घटना को अभी पांच 7 दिन भी नहीं बीते हैं कि तिफरा के युवा पत्रकार तरुण कौशिक के द्वारा सोशल मीडिया में खुदकुशी करने की चिट्ठी पोस्ट करने से हड़कंप मचा हुआ है। तरुण ने अपने पोस्ट की आखिरी लाइन में जिस तरह लिखा है की ऐसे पत्रकार और प्रशासन को मेरा आखरी सलाम…! उसे प्रशासन सकते में आ गया है। और वह श्री तरुण कौशिक की तलाश में जमीन आसमान एक कर रहा है।
(शशि कोन्हेर द्वारा)

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *