केंद्रीय मंत्री शिवराज ने नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में पूजा अर्चना की
दुर्ग: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने X पर लिखा, आज माननीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दुर्ग जिले के नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
검증된 카지노사이트 정보, 카지노검증소에서 바로 확인하세요.
검증된 카지노사이트 목록, 카지노검증소에서 확인하세요.