वय वंदन योजनाः वरिष्ठ नागरिकों के सेहत की सरकार ने ली सुध, 5 लाख तक दी जा रही विशेष स्वास्थ्य सहायता
![005](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2025/01/005-7.jpg)
बिलासपुर/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए देश के सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् विशेष स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बुर्जुगों को दी जा रही आयुष्मान वय वंदन कार्ड के माध्यम से उन्हें 5 लाख रूपए की चिकित्सा सहायता मिल रही हैं। जिले के पेंशनर्स कल्याण संघ के सदस्यों ने इस योजना को वरदान बताया है, व प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/91f1e439-9497-4d3e-894c-5ccd50ac23bc.jpeg)