एनटीपीसी सीपत में उमंग मेला-2025 का भव्य आयोजन
सीपत/ एनटीपीसी सीपत संगवारी महिला समिति, द्वारा पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 04 एवं 05जनवरी 2025 को दो दिवसीय उमंग मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में नगर परिसर एवं आसपास के लोगों के लिए खानपान, फनगेम्स, आकर्षक झूले के साथ ही विभिन्न उपयोगी वस्तुओं के स्टाल लगाए गए, जिससे लोगों के मन में उमंग एवं चेहरे में मुस्कान बिखेरा जा सके। मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री प्रदीप्त कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-II, राखड़ एवं नई पहल), श्रीमती आएशा मिश्रा , अध्यक्षा अर्पिता महिला समिति, पश्चिम क्षेत्र-II रायपुर विशिष्ट अतिथि श्री विजय कृष्ण पाण्डेय मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सीपत, श्रीमती साधना पाण्डेय, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में विधिवत् फीता काटकर व श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना कर केक कटिंग के साथ हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा उमंग व उल्लास भरे गुब्बारे का विमोचन किया गया। इस अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व के तहत 3 दिव्याङ्गजनों को कृत्रिम पैर का वितरण किया गया।साथ ही बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 में चयनित 10 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया।