भाजपा का पंचायत चुनाव सम्मेलन : सीएम साय बोले- नगरीय निकायों के विकास के लिए सात हजार करोड़ दिए

2
004

रायपुर। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को खामी रहित और बेहतर करने का प्रयास किया है। प्रदेश भर के नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए सात हजार करोड़ से ज्यादा की राशि की स्वीकृति दी है। प्रदेश का ऐसा कोई निकाय नहीं है, जहाँ कम से कम दो सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण या भूमिपूजन न हुआ हो। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत का महत्वपूर्ण चुनाव हमारे सामने है। यह 1.70 लाख से भी ज्यादा हमारे कार्यकर्ताओं का चुनाव है। उन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का चुनाव है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आहूत नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्मेलन को संबोधित किया। श्री साय ने कहा कि, प्रदेश के पंचायतों में भी विकास हो रहा है, महतारी सदन बनवा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, प्रधानमंत्री आवास, की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज जो वादा मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी ने किया था, वह हमने सरकार में आते ही पूरा किया। अभी कल केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास की बड़ी सौगात देने वाले हैं। प्रदेश सरकार के सर्वतोमुखी विकास कार्यों को चुनाव के समय में बताने की आवश्यकता है।

केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नीचे की इकाई तक पहुँचे : देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपने संबोधन में ढाई से तीन महीने तक परस्पर सहयोग के साथ संगठन की 60 लाख सदस्यता का लक्ष्य अर्जित करने और संगठन चुनाव निर्धारित अवधि में पूर्ण करने करने के लिए सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव व प्रदेश चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी कार्ययोजना पर निश्चित रूप से लगातार और नीचे तक बूथ स्तर तक के कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का सभी निर्वाह करें। आपके नेतृत्व में संगठन उत्तरोत्तर वृद्धि करे। श्री देव ने कहा कि पूरे विश्व में सिर्फ एक ही ऐसा राजनीतिक दल है, जहाँ 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक वर्षभर अपने संगठन के कार्यक्रमों को लेकर हमारे कार्यकर्ता नीचे तक अपनी पार्टी के काम को महत्वपूर्ण अंजाम देते हैं।

About The Author

2 thoughts on “भाजपा का पंचायत चुनाव सम्मेलन : सीएम साय बोले- नगरीय निकायों के विकास के लिए सात हजार करोड़ दिए

  1. I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish. nonetheless, you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *