लोहा फैक्ट्री में भीषण हादसा : चिमनी गिरने से दर्जनों मजदूरों के दबने की आशंका, 6 की मौके पर ही मौत

109
003

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर स्थित एक लोह की फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार की दोपहर कुसुम प्लांट में फिट करने के दौरान चिमनी के गिर जाने से कई मजदूर दब गए। चिमनी में दबने वालों की संख्या 25 के आसपास बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई है।

चिमनी गिरने से हादसा

इस बड़े हादसे के बारे में हमारे मुंगेली संवाददाता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ गांव के पास बन रहे कुसुम प्लांट में हुआ। कुसुम प्लांट में लोहे की पाइप बनाई जाती है। आजकल वहां निर्माण के कुछ काम चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों की संख्या दर्जनों में है। इसी दौरान गुरुवार की दोपहर फैक्ट्री की चिमनी गिर गई, जिससे काम कर दर्जनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

मच गई चीख-पुकार 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के बाद फैक्ट्री के भीतर चीख- पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के कई घंटे बाद भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

Mungeli Kusum Plant Chimney collapsed

प्लांट के बाहर उमड़ी भीड़

काम कर रहे लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काम के दौरान प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती गई है। प्लांट के विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा है। जहां प्लांट स्थित है, उसके आसपास के गांव वाले प्रदूषण से परेशानी की शिकायत करते रहे हैं। चिमनी गिरने की तेज आवाज के साथ ही आस पास के कई गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए हैं। कामगारों के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। मजदूरों के परिजन हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

हाई अलर्ट पर सिम्स

चिमनी गिरने से हुए हादसे में पीड़ितों को बिलासपुर के सेम्स लाए जाने की संभावना को देखते हुए वहां व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं। स्ट्रेचर, बेड के साथ ही डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भी तैनाती अग्रिम कर ली गई है।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने संभाला मोर्चा

वहीं मुंगेली हादसे पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा है कि, स्टील फैक्ट्री में दुर्भाग्यजनक घटना हुई है।  उनहोंने बताया कि, प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत बचाव का काम लगातार हो रहा है। कलेक्टर और SP से लगातार संपर्क में हूं। उन्होंने बताया कि, गिरी हुई चिमनी और मशीन को उठाने के लिए दो क्रेन लगेंगे, मशीन उठ जाएगी तभी समझ में आएगा कि हादसा कितना बड़ा है, या फिर कितने लोग दबे हैं।

About The Author

109 thoughts on “लोहा फैक्ट्री में भीषण हादसा : चिमनी गिरने से दर्जनों मजदूरों के दबने की आशंका, 6 की मौके पर ही मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed