युवा आईकॉन डॉक्टर चिन्मय पंड्या के कोरबा आगमन पर उनका भव्य स्वागत :डिवाइन ग्रुप दिया मंडल कोरबा द्वारा
कोरबा। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया मंडल कोरबा के सदस्यों ने 3 जनवरी को गायत्री परिवार प्रमुख युवा आईकॉन डॉक्टर चिन्मय पंड्या के कोरबा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया बता दें कि 1 से 4 जनवरी के मध्य कोरबा के कुसमुंडा में विराट 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार कोरबा के द्वारा किया गया था जिसमें 3 जनवरी को डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने ऊर्जा क्लब के विशाल सभागार में प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी को संबोधित किया और कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की महान संस्कृति है ऐसी संस्कृति जो जीवन जीना सिखाती है । उन्होंने कहा कि हमारा जीवन दीपक की तरह हो जो सदैव दूसरों को प्रकाश देता रहे । उद्बोधन पश्चात युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया छत्तीसगढ़ प्रांतीय संयोजक डॉ पी. एल. साव, जिला संयोजक कोरबा विजेंद्र यादव प्रांत सहसंयोजक डॉ योगेंद्र कुमार दिया मंडल छत्तीसगढ़ व्यवस्थापक इंजीनियर युगल किशोर , सहसंयोजक दिया छत्तीसगढ़ अनीता साव , विस्तारक सविता साहू द्वारा दिया कोरबा की ओर सभी कार्य समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि डॉ चिन्मय पंड्या जी का आत्मीय अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया इस अवसर पर उप जोन कोरबा समन्वयक दानेश्वर शर्मा,जिला प्रांत सह संयोजक ओमप्रकाश बलभद्र, विस्तारक खिलावन पटेल, प्रांत प्रचारक कन्हैया चौहान, जिला सहसंयोजक तानसेन गुप्ता, जिला संयोजक बिलासपुर आशुतोष यादव, रमाकांत साहू ,कोषाध्यक्ष अविनाश साहू, प्रांत दिया से डॉ प्रियंका नेताम , महावीर केवट, जैतराम केवट, राजेश बघेल, जितेंद्र केवट , जीतराम साहू, लव कुमार प्रजापति, विहान सिंह, विनोद देवांगन, कृष्ण चंद्र पटेल, वेद प्रकाश थावाईत, टिंकू बैसवाड़े, रामधन कौशिक जांजगीर,संजू निषाद, ऋतंभरा कश्यप ,गंगाराम साहू मुंगेली, रोहित बरेठ, बिलासपुर से आदित्य पाटन वार, मन्नू हंसराज, डॉ इंदु सक्सेना, तामेश्वर सिंह, रितु सिंह, डॉक्टर सुखनंदन साहू, डॉक्टर डोंगेश्वर साहू, कुमारी संजू कुसमुंडा से,श्रुति साहू, उमेश साहू, श्रुति श्रीवास,एवं एस ई सीएल के अधिकारी कर्मचारी डिवाइन ग्रुप दिया छत्तीसगढ़ गायत्री परिवार के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे ।