हाईवा ने इंजीनियरिंग की छात्रा को कुचला, मौत: बिलासपुर में दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा रही थी
बिलासपुर/ बिलासपुर में दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा रही इंजीनियरिंग छात्रा की स्कूटी को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा मुंबई की रहने वाली थी। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बी-टेक कर रही थी। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में निधि यादव (22) बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा थी। यहां गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को नए साल के पहले दिन निधि और बिहार के भिमचक में रहने वाले गुडेश कुमार, समीर कुमार, राहुल कुमार, महिकांत, रजनीश सहित अन्य के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कोटा क्षेत्र के बेलगहना स्थित औंरापानी पिकनिक स्पॉट जाने के लिए निकली थी।
Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this