बुधवार 1 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0
rashi

मेष- कुटुम्बियों से सहयोग मिलेगा, मन मुताबिक काम बनेगा, दिन के उत्तरार्ध में स्वयं की गलती से नुकसान होगा, सावधानी रखें.

वृषभ- आय के नये स्त्रोत बनेंगे, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, नौकर चाकरों का सुख सहयोग मिलेगा, महत्वपूर्ण कार्य योजना बनेगी.

मिथुन- नए कार्य के लिये जरूरी धन मिलेगा, पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, शारीरिक थकान रहेगी.

कर्क- विश्वास प्राप्त व्यक्ति आपको भ्रमित कर सकता है, शत्रुओं पर आपका प्रभाव बना रहेगा, धन की प्राप्ति होगी, संतोष रहेगा.

सिंह- साझेदारी में कोई बड़ी योजना शुरू कर सकते हैं, मन में शांति और संतोष रहेगा, आय के मार्ग प्रशस्त रहेंगे, दूरभाष पर कोई खुशखबरी समाचार मिलेगा.

कन्या- बीती बातों को याद करने से दुख होगा, मानसिक अस्थिरता रहेगी, संतान तथा रोगी के कार्यो का ध्यान रखें, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

तुला- सूझबूझ से बढे़ं, सफलता मिलेगी, युवावर्ग को कैरियर में प्रस्ताव मिलेगा, किसी प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी, धार्मिक स्थिति में सुधार होगा.

वृश्चिक- राजकीय मामले में पक्ष मजबूत होगा, नौकरी के कार्यो में सफलता मिलेगी, शत्रुओं पर विजय, आजीविका के प्रयासों में सफलता का योग है.

धनु- आज का दिन शुभ एवं अनुकूल रहेगा, अधिकारी आपकी बात से सहमत रहेंगे, जिस कार्य को हाथ में लेंगे, उस पर सफलता मिलेगी, खान पान पर ध्यान रखें.

मकर- प्रयासों में सफलता मिलेगी, परिजनों की जिम्मेदारी बढे़गी, निजी कार्य से दूर दराज की यात्रा होगी, बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

कुम्भ- अचानक नये कामकाज सामने आ सकते हैं, मन में संतोष रहेगा, निजी कार्य अधूरे रह सकते हैं, परिश्रम अधिक करना होगा.

मीन- अनहोनी का भय बना रहेगा, दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा, प्रवास में मनोरंजन आदि के अवसर आयेंगे, मन में संतोष बना रहेगा.

व्यापार-भविष्य:-
पौष शुक्ल द्वितीया को उत्तराषाढ़ नक्षत्र के प्रभाव से जौ, गेहॅू, चना, चांवल, के भावों में मंदी का योग है, जीरा, धनियां, में घट-बढ़ रहेगी, वायदा विचार आज 12 बजकर 50 मिनिट से 20 मिनिट का रूख पर चाल बनेगी, पीली, वस्तुओं में तेजी होगी, भाग्यांक 4144 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार, होगा, खेलकूद में अच्छी रूचि रहेगी, स्वास्थ्य साधारण रहेगा, बचपन में आकस्मिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है, विद्या के प्रति लगनशील होगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, भूमि भवन खनिज आदि में रूचि रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक योजनाओं में लाभ होगा. पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. वर्ष के मध्य में लिया गया निर्णय सार्थक होगा. शिक्षाा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. वर्ष के अन्त में कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. भाईयों से मतभेद बढे़गे. कानूनी मामलों में भागदौड़ करना पडे़गी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक लाभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को शिक्षाा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को आर्थिक योजनाओं में लाभ होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को महिला जाति की सलाह लेना हितकर रहेगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना हितकर रहेगा.

पंचांग:-
रा.मि. 11 संवत् 2081 पौष शुक्ल द्वितीया बुधवासरे रात 3/11, उत्तराषाढ़ नक्षत्रे रात 12/57, व्याघात योगे शाम 6/38, बालव करणे सू.उ. 6/46 सू.अ. 5/14, चन्द्रचार धनु प्रातः 6/56 से मकर, पर्व- चन्द्रदर्शन, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.

माह जनवरी 2025 की ग्रहस्थति, विशेष योग, पर्व और मुहूर्त:-
माह जनवरी 2025 का प्रारम्भ पौष शुक्ल द्वितीया बुधवार संवत् 2081 को होगा और पौष शुक्ल पक्ष की समाप्ति पौष पूर्णिमा सोमवार 13 जनवरी 2025 को होगी. मंगलवार 14 जनवरी से प्रारम्भ होने वाला माघ मास का कृष्ण पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति माघ कृष्ण अमावस्या बुधवार दिनांक 29 जनवरी 2025 को होगी. होगी. आमांत परंपरा वाले क्षेत्रों जैसे- गुजरात महाराष्ट्र तथा दक्षिणी भारत में इसे पौष मास का कृष्ण पक्ष माना जावेगा. गुरूवार 30 जनवरी 2025 को आरम्भ होने वाला माघ मास का शुक्ल पक्ष होगा जिसकी समाप्ति माघ शुक्ल पूर्णिमा बुधवार दिनांक 12 फरवरी 2025 को होगी. जनवरी मास की समाप्ति माघ शुक्ल द्वितीया शुक्रवार 31 जनवरी को होगीं.

अयन गोल और ऋतु:-
इस मास सूर्य दक्षिणायन की यात्रा पर दक्षिण गोल में रहेगा दिनांक 15 से सूर्य उत्तरायण की यात्रा पर रहेगा. ऋतु हेमन्त दिनांक 15 से शिशिर ऋतु चालू होगी. जिसके प्रभाव से पूरे देश प्रदेश में शीत का प्रभाव रहेगा और उत्तर भारत तथा पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और कोहरे का प्रभाव रहेेगा.

दिनमान:-
मास के आरंभ में सूर्योदय 6 बजकर 46 मिनिट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 14 मिनिट पर होगा, दिन की अवधि 10 घंटे 40 मिनिट और रात की अवधि 13 घंटे 20 मिनिट होगी, 31 जनवरी को सूर्योदय 6 बजकर 34 मिनिट पर होगा और सूर्यास्त 5 बजकर 26 मिनिट पर होगा. इस समय दिन की अवधि 11 घंटे 01 मिनिट और रात की अवधि 12 घंटे 59 मिनिट होगी. इस माह दिन की अवधि तारीख 1 से 31 तक 22 मिनिट अधिक हो जावेगी और रातें 22 मिनिट छोटी होंगी.

ग्रहस्थिति:-
इस माह सूर्य धनु राशि में, ता. 14 को 3/48 रात से मकर राशि में, वक्री मंगल कर्क राशि में, ता. 21 को 4/39 दिन से मिथुन राशि में, बुध धनु राशि में, ता. 24 को 5/26 शाम से मकर राशि में, वक्री गुरू वृषभ राशि में, शुक्र कुम्भ राशि में, ता. 17 को 12/15 रात से मीन राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, और केतु कन्या राशि में पूरे माह भ्रमण करेगा.

सूर्य नक्षत्र भ्रमण:-
मासारंभ में सूर्य पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में भ्रमण करते हुये ता0 11 को 9 बजकर 21 मिनिट दिन से उत्तराषाढ़ नक्षत्र में प्रवेश करता है, ता0 24 को 10 बजकर 32 मिनिट दिन से श्रवण नक्षत्र में भ्रमण करेगा.

सूर्य मकर संक्रांति:-
सूर्य मकर राशि में तारीख 14 जनवरी को 3 बजकर 48 मिनिट दिन से प्रवेश करता है.

गुरू शुक्र तारा:-
गुरू का उदय पूर्व में और शुक का उदय पश्चिम में होगा.

पुष्य नक्षत्र:-
ता. 14 को 10 बजकर 30 मिनिट दिन से ता. 15 को 10 बजकर 54 मिनिट दिन तक पुष्य नक्षत्र रहेगा.

पंचक:-
ता. 03 को 12 बजकर 4 मिनिट दिन से ता. 07 को 5 बजकर 56 मिनिट शाम तक, ता. 30 को 8 बजकर 8 मिनिट रात से ता. 03 फरवरी को 2 बजकर 9 मिनिट रात तक पंचक रहेंगें.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *