उनकी मुस्कुराहटों ने मीडिया कर्मियों के “बिग ब्रेकिंग न्यूज”की उम्मीदों की हवा निकाल दी

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जून 2020

हमर देस-हमर प्रदेस——-

बिलासपुर।सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में नेहरू चौक पर कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन का सफल आयोजन किया। लॉकडाउन और उसके पहले लंबे समय से शहर वालों को कांग्रेस क्या…किसी भी राजनीतिक दल का ऐसा सफल और प्रभावी आयोजन देखने को नहीं मिल रहा था। इस आयोजन में शामिल होकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मनमानी बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठा हो गए। जाहिर है कि इसके कारण धरना प्रदर्शन के लिए तय पंडाल में उम्मीद से कहीं बहुत ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। इससे पंडाल के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग की विभाजक रेखा के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया। और जैसा कि कांग्रेस के तमाम आयोजनों में होता है। सोमवार को भी कार्यक्रम के लिए बने स्टेज पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्तागण सवार हो गए। इस भीड़ भाड़ को देखकर कांग्रेस नेता आशीष सिंह भड़क गए। और वे अपने स्थान से मंच पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी को लेकर खरी खरी

सुनाने लगे। इस दौरान ऊंची-ऊंची आवाज में बातचीत होने के कारण कुछ देर के लिए ऐसा जरूर लगा कि श्री आशीष सिंह और जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी के बीच कुछ तनातनी या विवाद हो रहा है। लेकिन विजय केशरवानी ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आशीष सिंह की बात को माना और स्टेज पर मौजूद सभी नेताओं से फिजिकल सोशल डिस्टेंसिंग मना कर बैठने का आग्रह किया। इस तनातनी के थोड़ी देर बाद ही जब कांग्रेसजनों का हुजूम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ। तो लोग यह देखकर हैरत में पड़ गए कि थोड़ी देर पहले ही कार्यक्रम स्थल के मंच पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ऊंची-ऊंची आवाज में बात करने वाले आशीष सिंह ठाकुर और विजय केशरवानी आपस में बात करते और हंसते-मुस्कुराते ,मजे से कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे हैं।
इस नजारे ने उन मीडिया वालों को भी हैरत में डाल दिया जो अपने चैनलों में कांग्रेस के दोनों पदाधिकारियों के बीच लड़ाई होने की खबर भेज चुके थे। जाहिर है कि इन दोनों के इस तरह हंसने मुस्कुराने से मीडिया कर्मियों के मन में जाग चुकी “बिग ब्रेकिंग न्यूज़” मिलने की उन उम्मीदों को असामयिक मौत दे दी जिन्होने,,,आशीष सिंह और विजय केसरवानी के बीच थोड़ी देर पहले ही स्टेज में हुई तनातनी की कोख से जन्म लिया था।
(शशि कोन्हेर द्वारा)

About The Author

5 thoughts on “उनकी मुस्कुराहटों ने मीडिया कर्मियों के “बिग ब्रेकिंग न्यूज”की उम्मीदों की हवा निकाल दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *