बिलासपुर 27 खोली गुरुद्वारा में लगाया गया ऑटोमेटिक सेनीटाइजर डिस्पेन्सर
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जून 2020
(शशि कोन्हेर द्वारा)
बिलासपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर साहिब 27 खोली मै कोरोनावायरस कॉविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए गुरुद्वारा में ऑटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगवाया गया है। जिससे बिना मशीन को स्पर्श किए हाथ नीचे करते ही सैनिटाइजर हाथ में आ जाएगा। श्री मंजीत सिंह अरोरा द्वारा उक्त जानकारी देते बताया गया कि इस मशीन की कैपेसिटी 12 लीटर है। जिसके बाद इसे फिर सैनिटाइजर रिफिल किया जाएगा। श्री अरोड़ा ने बताया कि यह सेवा श्री हजारीलाल छाबड़ा जी की याद में कमल छाबड़ा-अनिल छाबड़ा द्वारा की गई है। जिससे गुरुद्वारा में आने वालों की कोरोना संक्रमण के खतरे से सुरक्षा हो सके। गुरूद्वारे के हेड ग्रंथि जी ने विश्व शांति के लिए अरदास की। इस सेवा कार्य में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार माहवीर सिंघ, दयालबंद गुरुद्वारा के कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिंह अरोरा, , प्रीतपाल सिंह गंभीर, विक्रम सिंह, मनिंदर सिंह,जसबीर सिंह होरा तथा प्रशांत नारंग व परविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola