छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत: सूरजपुर में स्कॉर्पियो पलटने से 3 की गई जान; विश्रामपुर-प्रतापपुर में दो ने तोड़ा दम

0
hadsha

सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर स्कॉर्पियो का टायर फट गया। गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इसमें 2 महिला और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पांचों लोग शादी में शामिल होने मनेंद्रगढ़ गए थे। वहां से अंबिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह-सुबह हादसे का शिकार हो गए। घायलों को तत्काल राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं विश्रामपुर और प्रतापपुर में एक-एक मौत हुई है।

लिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

स्कार्पियो वाहन पलटने से आनंद चौधरी पिता संजय चौधरी (28), झारसुगुड़ा ओडिशा, रीता चौधरी (46) दर्रीपारा, अंबिकापुर एवं पुष्पा माझी (40) एनटीपीसी कोरबा की मौत हो गई। दुर्घटना में अजय नाथ चौधरी (38) एवं अनिकेत चौधरी (10) झारसुगुड़ा ओडिशा को चोट आई है। पिता-पुत्र को जिला अस्पताल सूरजपुर से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वाहन में सवार दो अन्य महिलाएं सुराक्षित हैं।

वहीं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के शिकार हुए स्कार्पियो सवार मनेंद्रगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। शादी समारोह मृतका रीता चौधरी की पुत्री के ससुराल में आयोजित था।

सभी एयरबैग खुल गए, फिर भी नहीं बची जान पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह कोहरा और टायर फटने से गाड़ी पलटी है। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई है। सभी एयरबैग खुल गए हैं। इसके बाद भी 3 लोगों की जान नहीं बची। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

2 अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की मौत

वहीं विश्रामपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं प्रतापपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। चंद्रभान भस्कर पटेल प्रतापपुर के स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में पदस्थ थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *