शुक्रवार 6 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

109
rashi

मेष– मांगलिक कार्यो की दिशा में सफलता मिलेगी. धन लाभ का योग है. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. दिनचर्या सामान्य नियमित रहेगी.

वृषभ– विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा. जीविका के क्षेत्र में मनोनुकूल प्रगति होगी. उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक लाभ का योग है.

मिथुन– व्यापारिक मामलों में सफलता मिलेगी. कोई सुखद समाचार मिलेगा. लेखनादि कार्यो में रूचि रढ़ेगी. पदोन्नति का योगहै. श्रम होगा.

कर्क– किसी मूल्यवान वस्तु के गुमने की आशंका है. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. धार्मिक भावनाओं में वृद्धि होगी. प्रवास का योग है.

सिंह– आत्म विश्वास में वृद्धि हांेगी. दूसरों को सहयोग करना पड़ेगा. संतान आदि के संबंध में सुखद समाचार मिलने से विशेष प्रसन्नता होगी.

कन्या- उदर विकार तथा रक्त पीड़ा हो सकती है. व्यवसायिक तनाव दूर होगा. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. सहयोगीजन आपकी मदद करेंगे.

तुला– पारिवारिक मान प्रतिष्ठा मिलेगी. व्यवसायिक तनाव रह सकता है. घरेलू कार्यों में सफलता मिलेगी. परिश्रम अधिक होगा.

वृश्चिक- अचानक किसी घटना से चिन्ता होगी. मानसिक तनाव रहेगा. व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा. सहयोगी जीवन अच्छा रहेगा.

धनु- व्यवसायिक कार्यो में सफलता मिलेगी. सुख सौहार्द्र बना रहेगा. जसिंह जायजाद प्रापर्टी आदि की प्राप्ति के योग हैं. संयम से लाभ होगा.

मकर- मैत्री संबंधांे में प्रगाढ़ता आयेगी. राजकीय क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. दायित्वों की पूर्ति होगी. मानसिक संतोष, सुख बना रहेगा.

कुम्भ- यात्रा में सफलता मिलेगी. उपहार या मान सम्मान मिलेगा. खान पान में संयम रखें. पुरूषार्थ बना रहेगा. यश मिलेगा.

मीन- आर्थिक समस्याओंका समाधान होगा. मान सम्मान मिलेगा. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी. श्रम साध्य कार्य बनेंगे.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक लगनशील, बुद्धिमान, महत्वाकांक्षी अपने कार्य के प्रति लगन रखने वाला खेलों में अग्रणी होगा. दूसरों को कभी नुकसान नहीं पहुुंचायेगा. सदैव दूसरों की मदद के लिये तत्पर रहेगा. व्यवहारकुशल और स्पष्टवादी होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में जीवन सुखमय और मधुर रहेगा. घरेलू कार्यो में रूचि रहेगी. राजनैतिक मित्रों के सहयोग से पद परिवर्तन होगा. कार्यो में आकस्मिक व्यवधान आ सकता है. वर्ष के मध्य में परिश्रम अधिक करना होगा. थोड़ा लाभ का योग है. वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. वर्ष के अन्त में सत्ता का सुख मिलेगा. पारिवारिक कार्यो में सुधार होगा. पद परिवर्तन का योग है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शासन सत्ता का सुख मिलेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को वरिष्ठ अधिकारियों से सुख प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को साहस का अनुभव होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को मनोबल बढ़ेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों राजनैतिक सुधार निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आकस्मिक सफलता प्राप्त होगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को सामंजस्य बना रहेगा.

पंचांग:-
रा.मि. 15 संवत् 2081 मार्गशीर्ष शुक्त पंचमीं भृगुवासरे दिन 10/50, श्रवण नक्षत्रे शाम 4/39, धु्रव योगे दिन 10/55, बालव करणे सू.उ. 6/45 सू.अ. 5/15, चन्द्रचार मकर रातअंत 4/13 से कुम्भ, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.

व्यापार-भविष्य:-
मार्गशीर्ष शुक्त पंचमीं को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से कपास, सूत, बिनौला, गुड़, हींग, लालमिर्च, तिल,तेल,में तेजी होगी. जीरा, धनियां, सौंठ, के भाव में साधारण तेजी होगी. वायदा विचार आज के बने भाव विशेष रूप से सभी वस्तुओं में मंदी होगी. भाग्यांक 4742 है.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
शुक्र ता. 06 सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से 4 बजकर 39 मिनिट दिन तक, श्री पंचमी, श्री राम विवाहोत्सव, नाग दिवाली, स्कंध षष्ठी, चम्पाषष्ठी, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर दिवस

About The Author

109 thoughts on “शुक्रवार 6 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

  1. Эта познавательная публикация погружает вас в море интересного контента, который быстро захватит ваше внимание. Мы рассмотрим важные аспекты темы и предоставим вам уникальныеInsights и полезные сведения для дальнейшего изучения.
    Изучить вопрос глубже – https://medalkoblog.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed