नशीली दवाओं पर ज्वाइंट एक्शन : तीस मेडिकल स्टोर्स में ताबड़तोड़ छापे, चार फंसे
रायपुर। नशीली दवाओं की बिक्री रोकने औषधि एवं पुलिस विभाग ने अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को रायपुर जिले के तीस दवा दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। चार दुकानों में नशीली दवा मिली, जिसमें से एक बिना डाक्टरी पर्ची के दवा बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके खिलाफ ड्रग एक्ट और कानूनी कार्यवाही की गई है। गृहमंत्री विजय शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पिछले दिनों नशीली दवाओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
सोमवार को 25 औषधि निरीक्षकों, 11 एएसआई और 30 आरक्षकों की टीम ने रायपुर जिले के करीब तीस दवा दुकानों में छापेमारी की। योजना के तहत कई दुकानों में पाइंटर को बिना पर्ची के नारकोटिक्स की श्रेणी में आने वाली दवा खरीदने के लिए भेजा गया। लगभग सभी दुकानों ने बिना चिकित्सकीय पर्ची के दवा देने से इंकार कर दिया मगर एक दवा दुकान संचालक झांसे में आया और नशे के लिए उपयोग होने वाली दवा देते पकड़ा गया। इसके साथ ही टीम दवा दुकानों में घुसकर स्टाक की जांच करती रही जिसमें चार दुकानों में विभिन्न तरह की नशीली दवाओं का स्टाक मिला। दुकान संचालकों से इन दवाओं की खरीदी-बिक्री का रिकार्ड मांगा गया जो वह प्रस्तुत नहीं कर पाए। सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की गई है। दोनों विभाग की संयुक्त टीम माना, खरोरा, बिरगांव, हीरापुर, संतोषी नगर, रायपुरा, कबीरनगर, टिकरापारा, अवंतिविहार, लाभांडी, शंकरनगर, गुढियारी, चंगोराभाठा आदि में संचालित मेडिकल स्टोर्स में दिनभर जांच करती रही।