उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी एवं सीतापुर में तीन दिवसीय अंतर कक्षा खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
भुवन वर्मा बिलासपुर 02 दिसंबर 2024
कुनकुरी । महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी एवं सीतापुर के अधिष्ठाता डॉ. रविन्द्र तिग्गा के सफल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय (02 से 04 दिसंबर) अंतर कक्षा खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सलियाटोली के खेल मैदान में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक क्रिडा प्रभारी श्री दशरथ लाल शास्त्री एवं महाविद्यालयीन खेलकूद प्रभारी श्री परमेश्वर गोरे, श्री सुरेश कुमार, श्री अरबिन्द कुमार साय, एवं डॉ. पूर्णन्द्र कुमार साहू उपस्थित थे। इस खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत खो-खो, कबड्डी, वॉली बॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, गोला फेक, भाला फेक, तावा फेक एवं विभिन्न एथलेटिक्स खेल का आयोजन किया जाऐगा। जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी। इस प्रतियोगिता मे चयनित छात्र-छात्राओं को महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के उत्तर जा़ेन के विभिन्न उद्यानिकी महाविद्यालयों के बीच आयोजित अंतर महाविद्यालय जोनल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसका आयोजन 11 से 13 दिसंबर 2024 को इसी महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक श्री दशरथ लाल शास्त्री एवं श्री अविनाश के द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है तथा उद्यानिकी महाविद्यालय, सीतापुर के खेल प्रभारी श्री अभिमन्यु पटेल, डॉ. राजकुमारी, के द्वारा खेल हेतु व्यवस्थाएं प्रदान की जा रही है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के डॉ. युगलकिशोर लोधी, श्री राजीव कुमार कुर्रे, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. दीपक कुमार जायसवाल, कु. प्रतिक्षा भगत, डॉ. शुभी सिंह, डॉ. प्रांजली सिंन्हा एवं श्री मुकेश खरसन सक्रिय रूप से खेल को सफल बनाने में अपनी योगदान दे रहे है तथा इस प्रतियोगिता में समस्त छात्र-छात्राएं रहे हैं।