भारतवर्ष युवा सम्मेलन 2024 की टीम द्वारा बेमेतरा में दो दिवसीय संसद :मुख्य अतिथि रहे टंकराम वर्मा राजस्व, खेल एवं युवा मंत्री
बेमेतरा। भारतवर्ष युवा सम्मेलन 2024 की टीम द्वारा समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में दो दिवसीय संसद एवं प्रतिरूप संयुक्त राष्ट्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से युवा अलग-अलग संस्थाओं से प्रतिभागी के रूप में बेमेतरा जिले में आए और युवा संसद में भाग लिए। कार्यक्रम का शुभारंभ 23 नवंबर 2024 को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा किया गया।
आयोजन के दूसरे एवं अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में टंकराम वर्मा राजस्व, आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा एवं पूर्व सदस्य उपभोक्ता आयोग छत्तीसगढ़ थी। आयोजन में अतिथि के रूप में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दीपेश साहू जी, राजीम विधानसभा के माननीय विधायक श्री रोहित साहू जी, अभनपुर विधानसभा से माननीय विधायक श्री इंद्र कुमार साव जी शामिल हुए। माननीय राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी ने युवाओं को संसदीय प्रक्रिया के बारे में ज्ञान देकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हे भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर जी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं भविष्य में ऐसे और भी आयोजन होते रहे इसकी शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति ने जिला बेमेतरा में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सफल आयोजन को कराकर युवाओं में लोकतांत्रिक जागरूकता का शंखनाद किया है, जो कि भविष्य में आने वाले विद्यार्थियों, युवाओं और देश के भविष्य के लिए बहुत ही लाभकारी होगी। आयोजन में समाधान महाविद्यालय के संचालक श्री अवधेश पटेल जी एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन समिति में आयुष वर्मा, अनुराग वर्मा, राजेश यादव, अमन सोनी, विजेश जोशी, अन्नपूर्णा साहू, ऋषभ वर्मा, हिमांशु वर्मा, बादल वर्मा, विकास वर्मा, प्रज्वल वर्मा आदि शामिल रहे।
su kaçak tespiti İstanbul Evimi Kırmadan Sorunu Çözdüler: Kırmadan su kaçağı tespiti hizmeti almak çok büyük bir kolaylık. Banyomuzda hiçbir yeri kırmadan problemi buldular. https://www.campusacada.com/ustaelektrikci
yerinde su kaçak tespiti Bu kadar hassas tespit yapan bir firma daha önce görmemiştim. https://trumpbookusa.com/ustaelektrikci