सरकार द्वारा गोबर खरीदने के निर्णय का गोभक्तों ने किया स्वागत
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जून 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पत्रकार वार्ता के दौरान हरेली त्यौहार से गोबर खरीदी योजना प्रारंभ करने की जानकारी दी गयी। गौरतलब है कि गोभक्त , मीडियाकर्मी एवं पुरी शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य अरविन्द तिवारी द्वारा अनेकों बार गोमूत्र , गोबर के विभिन्न बहुआयामी लाभ के बारे में शासन को अवगत कराते हुये गोरक्षा , गोसेवा क्षेत्र में ठोस कदम उठाकर गौमाता से संबंधित योजना लागू करने की माँग की जा रही थी। इस योजना के प्रति स्वीकृति प्रदान करते हुये मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत शासन द्वारा गोबर खरीदी आरंभ करने की घोषणा की। इस निर्णय पर अरविन्द तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामनायें दिया है। श्री तिवारी ने कहा है कि इस योजना के तहत शासन द्वारा गोठानों और गोपालको से गोबर खरीदे जायेंगे। जिससे गोवंश पालन के प्रति लोगों की रूचि बढ़ेगी , गोपालन व्यवस्थित होगा , शहरों मे सड़कों पर अनियंत्रित गोवंशो की संख्या में कमी होगी , भविष्य में योजना के विस्तार के तहत गोमूत्र खरीदने की भी योजना है। गोवंश आधारित इस गोबर खरीदने की योजना की स्वीकृत पर अरविंद तिवारी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि गोवंश आधारित योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगा , इससे प्राप्त खाद के उपयोग से कृषि उत्पाद हानिरहित व पौष्टिकतायुक्त होगा ।ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होने से ही हम समृद्ध छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर सकते हैं। गो सेवा संगठन के प्रदेश सचिव हरि अग्रवाल , योगेष तिवारी , शिखा चैतन्य द्विवेदी , खगेश्वर चौबे , प्रदेश मीडिया प्रभारी कल्याणी शर्मा सहित आकांक्षा शर्मा , अंजू शर्मा , शिशिर शर्मा ने भी इस निर्णय का स्वागत कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola