जशपुर में डबल मर्डर : पत्नी को पीट रहा था शराबी पति, छुड़ाने आई तो सास को भी उतार दिया मौत के घाट
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला सोमवार को डबल मर्डर डबल मर्डर से दहल गया। एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और सास की लाठी डंडे से पीट- पीटकर नृसंश हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतबा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार हो गया है।
दरअसल यह पूरा मामला कोतबा चौकी क्षेत्र के खजरीढाप गांव का है। जहां पर सोमावार की शाम एक शराबी पति की मामूली विवाद के बाद पत्नी से लड़ाई हो गई। जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरु कर दी। इसी बीच दोनों को लड़ता देखकर आरोपी की सास ने बीच बचाव करने करने आई। इस दौरान उसने पत्नी के साथ साथ अपनी सास को भी पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार
आरोपी खीरसागर यादव का 8 साल पहले दूसरी जाति की रोशनी खड़िया के साथ प्रेम विवाह हुआ था। जिसके बाद दोनों एक साथ रहते थे। वहीं कुछ दिन पहले ही आरोपी की सास भी उनके घर मेहमान के तौर पर आई थी। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। फिलहाल इस मामले में कोतबा पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है।