आज से हर जिला मुख्यालय में बँटेंगे नि:शुल्क पौधे , हेल्पलाईन नंबर जारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जून 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शनऔर वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के हर जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिकों के लिये आज से नि:शुल्क आँवला , जामुन , नीम , करंज , काजू इत्यादि पौधों की घर पहुंँच सेवा की शुरूआत की जा रही है। जिसके तहत वनमण्डल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिक पौधरोपण के लिये पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते है। पौधों की घर पहुंँच सेवा हेतु संपर्क के लिये जिलेवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर निम्न प्रकार हैं:-

About The Author


Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola