एसईसीएल मुख्यालय में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का उद्घाटन सम्पन्न
वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का उद्घाटन दिनांक 18.11.2024 को एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा “मा मृयस्यः मा जहिः, शक्यते च मृत्युम अव्लुप्तये” यानि मारो नहीं मरो नहीं और हो सके तो मृत्यु को ही समाप्त कर दो के मंत्र के साथ हम सभी को जाने-अनजाने कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे हमारी या हमारे साथियों की जान जोखिम में पड़ जाए और सुरक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी इस विचारधारण के साथ हमें कार्यनिष्पादन करना होगा।
इस अवसर पर निदेशकगणों एवं सीवीओ द्वारा भी अपने-अपने उद्बोधनों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सुरक्षा पखवाड़ा की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रारंभ में अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा शपथ का पठन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया।
कार्यक्रम में मृत श्रमवीरों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मंचस्थ अतिथियों द्वारा “सुरक्षा से समृद्धि बुकलेट” का विमोचन किया गया एवं एसईसीएल के खनन क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जमुना कोतमा क्षेत्र टीम द्वारा ’’सुरक्षा’’ विषय पर नाटक का मंचन किया गया जिसमें खदान में कार्य दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने का संदेश दिया गया।