स्वदेशी मेले में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा : ग्रुप डांस और चित्रकला का किया प्रदर्शन, केंद्रीय राज्यमंत्री साहू बोले-स्वदेशी वस्तुओं का प्रसार-प्रसार जरूरी

0
mela

बिलासपुर/ बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले में रविवार को स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान देश भक्ति के साथ ही भक्तिमय और फिल्मी गीतों पर बच्चियां थिरकती नजर आईं। वहीं बच्चों ने अलग-अलग थीम पर चित्रकला के जरिए एक से बढ़कर एक चित्र उकेरे। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नारा दिया कि लोकल फॉर वोकल जिसका सीधा अभिप्राय यह है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीदी करने के साथ ही स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार प्रसार भी करना है।

स्टूडेंट्स ने लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।

स्टूडेंट्स ने लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।

देश में बनी वस्तुओं को ज्यादा खरीदें

उन्होंने कहा कि लोकल के बाद ही कोई वस्तु ग्लोबल होता है। अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने देश में बनी वस्तुओं को ज्यादा खरीदें। इससे रोजगार का सृजन होगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

ठीक इसी प्रकार से अन्य संसाधनों पर हमारी विदेशी निर्भरता में कमी आए। इसके लिए आवश्यक है कि स्वदेशी मेला जैसे आयोजन के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक बनाए और जिस प्रकार से स्वदेशी मेला की भव्यता और स्थानीय लोगों का झुकाव इस मेले में दिखाई दे रहा है।

कार्यक्रम को बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पहले पिछड़ी हुई थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। स्कूली बच्चों ने नृत्य के माध्यम से जगाया देशभक्ति का जज्बा

मेले के तीसरे दिन रविवार को रंग भरो एवं चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागी बच्चों ने स्पर्धा की थीम स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों पर एक से बढ़कर एक चित्र उकेरे। किसी प्रतिभागी ने आजादी पाने कुर्बानी देने वालों को दिल से नमन कहा तो किसी ने देश के लिए बलिदान देने वालों को नम आंखों से याद करते हुए चित्र बनाए।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी हुए शामिल।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी हुए शामिल।

देशभक्ति ,फिल्मी, भक्तिमय गीतों में नृत्य की प्रस्तुति

इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, नृत्य दर्शिका कथक केंद्र, प्रयास अकेडमी, जेपी वर्मा कॉलेज, खालसा गर्ल्स स्कूल, शिव शक्ति डांस स्कूल सहित करीब 30 ग्रुप के प्रतिभागियों ने देशभक्ति ,फिल्मी, भक्तिमय गीतों में नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलटरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह, डा विनोद तिवारी, डा सुशील श्रीवास्तव अरुणा दीक्षित, प्रफुल्ल शर्मा, डा ललित मखीजा, युगल शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नीता श्रीवास्तव, किरण मेहता, शोभा कश्यप, मीनाक्षी बोबर्डे, मीना गोस्वामी, सुनीता मानिकपुरी, प्रभा बाजपेई, मनीषा मिश्रा, गीता रजक, जया धर, किरण सिंह, जूही वर्मा, चंचल कुशवाहा, सौम्या शुक्ला, आशा निर्मलकर सहित सदस्य मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed