छत्तीसगढ़ में लव-अफेयर में मां-बेटी, बेटे का मर्डर: 80KM दूर ले गया मुख्तार अंसारी, सोते वक्त कुल्हाड़ी से मारा; सिर की हड्डियां तक टूटीं
बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में लव अफेयर में मुख्तार अंसारी ने लापता मां-बेटी और बेटे को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। बताया जा रहा है कि मुख्तार के भाई आरिफ का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था, जिसके कारण वो घर पर पैसे नहीं भेजता था। इससे नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों की हत्या कर दी। तीनों को गांव से 80 किलोमीटर दूर ले जाकर मारा गया है। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के दहेजवार का है।
दरअसल, शुक्रवार को बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में 3 नर कंकाल मिले थे, जिसमें तीन खोपड़ी और बॉडी के अन्य पार्ट्स बरामद हुए। साड़ी, सलवार, पैंट और अन्य कपड़ों भी मिले। तीनों की पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (17) और बेटा मिंटू ठाकुर (6) के रूप में हुई।
घर में हत्या कर खेत में फेंका गया था शव
क्या है पूरा मामला ?
झारखंड के बरगढ़ निवासी मुख्य आरोपी मुख्तार का छोटा भाई आरिफ अंसारी कुसमी में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। अच्छे पैसे भी कमा रहा था। मुख्तार अंसारी झाड़फूंक और कबाड़ के साथ खेती-बाड़ी का भी काम करता था। आरिफ और मुस्कान के बीच प्रेम संबंध की पुष्टि कॉल डिटेल और मोबाइल चैट से हुई है।
पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं भेजता था आरिफ
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी के पिता को सांप ने काट लिया था, जिससे उसके शरीर के अंग गल रहे हैं। इसके बावजूद छोटा भाई आरिफ पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं भेजता था। इससे मुख्तार अंसारी नाराज था। इसी को लेकर मुस्कान और उसके परिवार को मारने की साजिश रची।
the best in this business thank you,journalsoa
the best in this business thank you,emedicalcentral
the best in this business thank you,clinicalmedicaljournals
the best in this business thank you,medicalres
the best in this business thank you,journalres
the best in this business thank you,emedscience