घूसखोर SDM को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया, NOC के लिए 1 लाख रुपये की डिमांड की थी, जवान को भी जेल

0

रायपुर। घूस लेते गिरफ्तार हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर की मुश्किलें बढ़ गयी है। कोर्ट ने एसडीएम को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल बेमेतरा के एसडीएम टेकराम महेश्वरी को 10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में दोनों को पेश किया गया, जिसके बाद एसडीएम और उनके सहयोगी सैनिक को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जेल। आपको बता दें कि साजा में पदस्थ एसडीएम टेक राम महेश्वरी को कल ACB की टीम ने ₹10000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद दोनों को 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया।

एसडीएम NOC के लिए रिश्व की मांग कर रहे थे। इसे लेकर दिव्यांग युवक ने ACB में शिकायत की थी, जिसके बाद एसीबी ने कल बेमेतरा के एसडीएम को घूस लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल, ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की थी।शिकायत में कहा गया था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के लिए (Diversion) अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। लेकिन आरोपी एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये घूस की डिमांड की।

आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और फिर एस.डी.एम. को 20,000 रू० रिश्वत देने पर सहमत किया।  10,000 रुपया एडवांस के रूप में दिया गया। जबकि आज बकाया 10 हजार रुपया देते हुए टेकराम माहेश्वरी, एस.डी.एम., साजा एवं उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed