सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में बाल दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बिलासपुर। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सरकंडा में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती माता एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद श्री विजय ताम्रकार एवं पूर्व पार्षद श्रीमती ममता ताम्रकार एवं नोडल अधिकारी पूजा मिश्रा द्वारा सी डी सी का शुभारंभ किया गया। बच्चों के मॉडल में उनकी रचनात्मकता झलक रही थी फिर चाहे वह सेंसर वाला जूता हो जिसे पहन कर लड़कियां अकेले रात में सुरक्षित हो सकती हैं या फिर वैक्यूम क्लीनर, डैम आदि सभी मॉडल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
नोडल अधिकारी पूजा मिश्रा द्वारा बच्चों को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए जोड़ दिया और उन्होंने विद्यार्थियों पर बहुत आगे जाने का विश्वास भी जताया । कार्यक्रम में अभिभावकों द्वारा ‘फायरलैस’ कुकिंग प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के छोटे-छोटे मोंटेसरी के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें जंगल थीम नृत्य, गोवा नृत्य ने कार्यक्रम में समा बांध लिया। गणेश वंदना, स्वागत गीत भी प्रशंसनीय रहे।
ओल्ड एज होम थीम पर आधारित नाटक को देखकर लोग भावुक हो उठे तथा तथा बच्चों को अपने दादा-दादी नाना नानी के संस्कारों को सहेज के रखने का संदेश दिया । कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा ने लोगों के बीच पुनः उत्साह का माहौल ला दिया। जिसमें शाला की तरफ से अभिभावकों और बच्चों को बहुत से उपहार दिए गए। पार्षद विजय ताम्रकार ने शाला की प्रगति और विकास का श्रेय शाला की प्राचार्या सुश्री शाइस्ता बेगम, शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया और आने वाले समय में इसी तरह के कार्यक्रमों को कराने का आग्रह किया। अंत में शाला की प्रधानाचार्या सुश्री शाइस्ता बेगम ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं, बच्चों एवं शाला के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।