पीएम जनमन योजना : शहरों की तरह आदिवासी गांव की गलियां और सड़कें भी होंगी जगमग
बिलासपुर/ पीएम जनमन योजना से बैगा बिरोहर आदिवासियों के जीवन में बदलाव की बयार बहने लगी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना से सुदूर वनांचल में रहने वाले इन आदिवासियों का जीवन स्तर सुधरने लगा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा इनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब इन बसाहट के गांव भी रोशनी से जगमग होंगे। शहरों की तरह इनके घर और गांव की गलियां भी रोशन होंगी।
जिला प्रशासन द्वारा पीएम जनमन योजना के तहत विकासखण्ड कोटा अंतर्गत सुदुर वनांचल गांव सरगोड़ एवं चिखलाडबरी पीव्हीटीजी बसाहटों में डीएमएफ मद 2 करोड़ 22 लाख की लागत से ऑफग्रिड सौर संयंत्रों के माध्यम से विद्युतीकरण कर प्रकाश व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। इस काम के होने से 61 बैगा परिवार, 123 आदिवासी परिवार एवं 25 अन्य परिवारों के घर रोशन होंगे। इसी क्रम में चिखलाडबरी के मजराटोला बेलहाकछार, कटेलीपारा, सौंतापारा एवं स्कूलपारा में कुल 23.7 किलोवॉट क्षमता के सौर संयंत्र लगाया जा रहा है। सरगोड़ के मजराटोला इमलीपारा, स्कूलपारा, डिपरापारा, धनुहारपारा में कुल 24 किलोवॉट क्षमता के सौर संयंत्र से बैगा जनजाति, आदिवासी एवं अन्य घरों में प्रकाश व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाईट के माध्यम से गली मोहल्ले में पथ प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सोलर संयंत्र स्थापित करने का यह कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही ये गांव सोलर से रोशन होंगे। इस प्रोजेक्ट में प्रत्येक घरों में 05 लाईट, 01 साकेट की व्यवस्था की जाएगी जिससे ग्रामीणों को सौर संयंत्र के जरिए रात में भी प्रकाश की सुविधा मिलेगी। लाईट की व्यवस्था होने से ग्रामीण अपने घरों का काम रात में भी बिना किसी रूकावट के कर सकेंगें। अमूमन महिलाएं दिनभर घर के कामों में व्यस्त रहती हैं। प्रकाश की व्यवस्था होने से वे सिलाई-बुनाई सहित अन्य आय मूलक काम कर अपनी आय बढ़ा पाएंगी। बच्चे पढ़ाई-लिखाई का कार्य कर पाएंगे। स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था से रात में कीड़े-मकोड़े एवं जंगली जानवरों से निजात मिलेगी। ग्रामीण भयमुक्त होकर आवागमन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि जनमन योजना के तहत जिले में अधिकांश योजनाओं में सेचुरेशन लेवल हासिल कर लिया गया है। जनमन शिविरों के जरिए लगातार शासन की योजनाओं से पीव्हीटीजी समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 696 लोगों के लिए पक्का मकान स्वीकृत किया गया है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के जरिए 2560 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। पीवीटीजी बसाहटों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कर लिया गया है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा 2 बहु उद्देशीय केन्द्र बनाएं गए हैं। मोबाईल टावर भी स्थापित किया गया है। कौशल विकास विभाग द्वारा 40 लोगों का कौशल विकास किया गया। 6 हजार 222 लोगों का आधार कार्ड, 4 हजार 876 लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं 2 हजार 645 लोगों को जाति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। पीएम किसान सम्माननिधि का लाभ 454 हितग्राहियों को मिला है। लक्षित शत प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड बन चुका है। पीएम उज्जवला योजना के तहत 1 हजार 272 हितग्राही लाभान्वित हुए है। सुरक्षित मातृ अभियान, राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, सिकलसेल मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजना में सेचुरेशन लेवल हासिल कर लिया गया है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत तीन साल में 11 गतिविधियों के अंतर्गत पीव्हीटीजी का सामाजिक, आर्थिक उत्थान किया जाना है। इस कार्ययोजना मंे पक्के मकान, संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाईल चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वनधन केन्द्र की स्थापना, बहुउद्देशीय केन्द्र निर्माण, विद्युतीकरण, प्रकाश व्यवस्था ग्रिड प्रणाली, मोबाईल टावर की स्थापना, कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है।
su kaçağı bulma cihazı Beşiktaş’ta su kaçağı tespiti için kesinlikle doğru adres! Profesyonel hizmet. https://www.dutchsportsagency.com/ustaelektrikci
Alibeyköy su kaçak tespiti Ortaköy su kaçağı tespiti: Ortaköy’de su kaçağını nokta atışıyla tespit ediyoruz. https://komunitastoto.com/ustaelektrikci
Arnavutköy Merkez su kaçak tespiti Kadıköy su kaçağı tespiti: Kadıköy’deki su sızıntılarında noktasal tespit için yanınızdayız. http://socialnetwork.linkz.us/ustaelektrikci
Boğazköy su kaçak tespiti Bu kadar hassas tespit yapan bir firma daha önce görmemiştim. https://aubameyangclub.com/ustaelektrikci
https://mtverify.com/